पूर्णिया: रक्षाबंधन के मौके पर पूर्णिया डीएम राहुल कुमार ने अनूठी पहल की है. उन्होंने जिले की एक या दो नहीं, 2 हजार 500 बहनों को तोहफा देने के लिए एक सराहनीय कदम उठाया है. दरअसल, डीएम ने जिले के सभी 246 ग्राम पंचायतों में शौचालयों का निर्माण कार्य शुरू करवाया है. जिन्हें 3 अगस्त को महिलाओं को सौंपा जाएगा.
उद्घाटन के साथ ही झुन्नीकला पंचायत से इन शौचालयों के निर्माण का कार्य रफ्तार पकड़ चुका है. रक्षाबंधन के दिन शौचालय का तौहफा देकर डीएम महिलाओं की राखी स्पेशल बनाने वाले हैं. इस बाबत ईटीवी भारत ने लाभार्थी महिलाओं से बात की.
'अब मेरे एक नहीं, दो भाई'
शौचालय मिलने की खबर सुनकर महिलाओं में खुशी का माहौल है. झुन्नीकला पंचायत के डांगरा गांव की महिलाओं ने डीएम को धन्यवाद कहा है. ग्रामीण महिलाएं कहती हैं कि खुले में शौच के लिए जाना बहन- बेटियों की मजबूरी होती थी. बीते बुधवार को डीएम उनके गांव में शौचालय निर्माण का उद्घाटन किया था.
गांव की सुनीता कहती हैं, 'मेरा एक ही भाई था, अब डीएम साहब मेरे दूसरे भाई हैं. उन्होंने भाई का फर्ज निभाया है. मैं बहुत खुश हूं.' वहीं, मुखिया कुंदन कृष्ण मोहन कहते हैं, 'डीएम ने सराहनीय पहल की है. हम सभी खुश हैं.
प्रत्येक पंचायत में 10-10 शौचालय
डीएम ने 246 पंचायतों में 10-10 शौचालय बनवाने की पहल की है. दरअसल, ये शौचालय ऐसे भूमिहीन और आर्थिक रूप से असमर्थ महिलाओं के लिए बनावाए जा रहे हैं.
इस बाबत डीएम राहुल कुमार ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा, 'मिशन मोड में कराए जा रहे शौचालय निर्माण का अहम मकसद महादलित टोले की भूमिहीन परिवारों की महिलाओं को खुले में शौच से मुक्ति देना है. भूमि से संपन्न मगर आर्थिक रूप से असमर्थ महिलाओं को जोड़ते हुए, ऐसे परिवार की महिलाओं के लिए भी शौचालय निर्माण कराया जा रहा है. जिसे अगले 2 दिनों के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. 3 अगस्त को रक्षा बंधन के मौके पर सभी 246 पंचायतों के 2500 महिलाओं भेंट किया जाएगा.'