पूर्णियाः डीएम राहुल कुमार बायसी अनुमंडल के खुटिया पंचायत के वार्ड नंबर 2 और 3 का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. उनके पहुंचते ही बायसी क्षेत्र के सभी पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी पहुंचे. निरीक्षण के दौरान डीएम ने स्थानीय ग्रामीणों से बिजली, जल-नल योजना, प्रधानमंत्री इंदिरा आवास, शौचालय एवं जन वितरण प्रणाली आदि की जानकारी ली.
योजना के बारे में ग्रामीणों से बातें की
बातचीत के दौरान डीएम ने ग्रामीणों को जल-नल योजना का लाभ बताया. उन्होंने बताया कि 5 वर्षों तक कोई भी राशि नहीं लगेगी. क्योंकि हमारा पूर्णिया क्षेत्र आयरन युक्त पानी वाला क्षेत्र है. इससे सभी जल-नल योजना का पानी को पिएं. जिससे बीमारी नहीं होगी. ग्रामीणों ने कुछ शिकायतें भी उनके सामने रखी. डीएम राहुल कुमार ने बताया कि उन्हें लगभग सभी संतुष्ट लगे. जो समस्या है, उन पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सभी से covid-19 से बचने के लिए मास्क पहनने की भी अपील की.
समस्या के निदान को दिया निर्देश
बाजार में जो समस्या थी उन्हें जान कर एसडीओ से जल्द ही उसका निदान करने की बात कही. फिर वे पूर्णिया के लिए रवाना हुए. इस मौके पर स्थानीय पदाधिकारी बायसी BDO अनित कुमार, SDO अमरेंद्र कुमार पंकज, CO प्रभात रंजन, DCLR, MO, बायसी थाना प्रशासन के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे