ETV Bharat / state

बारात गए युवक का शव बरामद, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप - पोस्टमार्टम

एक तरफ जहां बारात वधु को लेकर लौटी. वहीं, गांव के दूसरे घर में रघुनंदन का शव आया. मृतक के परिजन ने बताया कि उसके शरीर पर कई निशान मिले हैं. कमर पर चाकू के भी निशान पाए गए हैं.

युवक का शव
author img

By

Published : Jun 23, 2019, 11:32 AM IST

Updated : Jun 23, 2019, 11:39 AM IST

पूर्णिया: घर से बारात में शामिल होने गए एक व्यक्ति की एक्सीडेंट में मौत हो गई. मतृक की पहचान मरंगा थाना क्षेत्र के गवासी गांव निवासी रघुनंदन के रूप में हुई है. हालांकि परिजन हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे हैं. परिजनों का कहना है कि रघुनंदन के शरीर पर कई निशान हैं.

purnea
मृतक के परिजन

एक तरफ जहां बारात वधु को लेकर लौटी. वहीं, गांव के दूसरे घर में रघुनंदन का शव आया. मृतक के परिजनों ने बताया कि रघुनंदन के एक्सीडेंट की खबर मिली. घटनास्थल पर जब शव को देखा. मृतक के शरीर पर कई निशान मिले. कमर पर चाकू के भी निशान पाए गए हैं.

बारात गए युवक शव बरामद

मीरगंज से बरामद हुआ शव
रघुनंदन का शव मीरगंज थाना क्षेत्र से बरामद किया गया. सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों का साफ कहना है कि उसकी हत्या की गई है. हालांकि परिजनों के आरोप की सत्यता पुलिस की जांच-पड़ताल से ही स्पष्ट हो पाएगा.

पूर्णिया: घर से बारात में शामिल होने गए एक व्यक्ति की एक्सीडेंट में मौत हो गई. मतृक की पहचान मरंगा थाना क्षेत्र के गवासी गांव निवासी रघुनंदन के रूप में हुई है. हालांकि परिजन हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे हैं. परिजनों का कहना है कि रघुनंदन के शरीर पर कई निशान हैं.

purnea
मृतक के परिजन

एक तरफ जहां बारात वधु को लेकर लौटी. वहीं, गांव के दूसरे घर में रघुनंदन का शव आया. मृतक के परिजनों ने बताया कि रघुनंदन के एक्सीडेंट की खबर मिली. घटनास्थल पर जब शव को देखा. मृतक के शरीर पर कई निशान मिले. कमर पर चाकू के भी निशान पाए गए हैं.

बारात गए युवक शव बरामद

मीरगंज से बरामद हुआ शव
रघुनंदन का शव मीरगंज थाना क्षेत्र से बरामद किया गया. सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों का साफ कहना है कि उसकी हत्या की गई है. हालांकि परिजनों के आरोप की सत्यता पुलिस की जांच-पड़ताल से ही स्पष्ट हो पाएगा.

Intro:पूर्णिया के मरंगा थाना के गवासी गांव निवासी रघुनंदन गाँव से बारात जे लिए कल रात निकले थे और सुबह ने जानकारी मिली कि उनका एक्सीडेंट हो गया है । मगर परिजन इसे हत्या बता रहे है । रघुनंदन के शरीर पर कई निशान देखने को मिल रहे है ।


Body:गाँव के एक आंगन में बहु की डोली आएगी , वही दूसरे घर से बेटे की अर्थी उठेगी ।मृतक रघुनंदन केपरिजन कि माने तो गाँव के पड़ोस मे हो रही शादी के बारात में शामिल होने के लिए घर से निकला रघुनंदन के मौत की खबर परिजन को मिली । लोगों ने जानकारी दी कि रघुनंदन का एक्सीडेंट हो गया है । परिजन जब घटनास्थल पर पहुचे तो उसके शरीर पर कई जगह निशान मिले और कमर पर चाकू के । सबसे बड़ी बात यह सामने आई कि उसके शव को सभी छोड़ चल दिये । थाने को जब जानकारी मिली तो वे शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । रघुनंदन का शव मीरगंज थाना क्षेत्र में मिला । परिजन का साफ कहना है कि उसकी हत्या की गई है । आखिर रघुनंदन की किससे दुश्मनी थी जो इस घटना को अंजाम दिया । जहाँ गांव में एक आँगन में खुशी के सहनाई बज रहे है वही दूसरे आंगन में मातम का माहौल बना है । अब पुलिस जांच जे बाद ही सारी सच्चाई सामने आएगी ।

BH_PUR_VO+BYTE

BYTE----प्रवेश कुमार ( मृतक के परिजन )
BYTE---शंकर पासवान ( सिपाही )


Conclusion:गाँव मे पुरानी दुश्मनी का बदला इस तरह के माहौल में लेने का मामला बराबर सामने आता है ।
Last Updated : Jun 23, 2019, 11:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.