कटिहार: पूर्णिया प्रक्षेत्र के आईजी विनोद कुमार एसपी कार्यालय का इंस्पेक्शन करने कटिहार पहुंचे. इस दौरान वो महीनों से लंबित पड़ी फाइलों को देखकर भड़क गये और एसपी, एसडीपीओ समेत तमाम पुलिस अधिकारियों को मामले का जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया.
बता दें कि आईजी ने बताया कि जिले के विभिन्न थानों में क्राइम की 234 फाइलों लंबित पड़ी हुई हैं. सभी को चिन्हित कर पुलिस अधीक्षक और एसडीपीओ को मामले का जल्द से जल्द निष्पादन करने के लिये निर्देश दिया गया है. इसके लिये समय सीमा भी तय कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- कैमूर: कई दिनों के बवाल के बाद मोहनिया में शांति बहाल, DM ने की अफवाहों से बचने की अपील
'अपराध और अपराधी से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं'
जानकारी देते हुए आईजी विनोद कुमार ने बताया कि विभागीय इंस्पेक्शन के दौरान पुलिस अधीक्षक के कार्यालय का निरीक्षण किया गया है. इसके बाद स्थानीय पुलिस लाइन का भी इंस्पेक्शन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि अपराध और अपराधी से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा.