पूर्णिया : जिले के प्रधान डाकघर ने स्कूली बच्चों के लिए एक अनूठी पहल की शुरुआत की है. डाक विभाग ने जिले के स्कूली बच्चों को भारतीय डाक विभाग व आईपीपीबी के कार्यप्रणाली, योजनाओं के साथ-साथ सुविधाओं की जानकारी देने के उदेश्य से समर कैम्प आयोजित किया. इस दुर्लभ मौके पर जिले भर के स्कूली बच्चों ने डाक विभाग की ओर से आयोजित की गई समर कैंप का लुत्फ उठाया.
परिजन ने भी उठाया समर कैम्प का लुफ्त
इस अनूठे समर कैम्प का आयोजन जिले के गिरजा मोड़ स्थित पूर्णिया प्रमंडल के प्रधान डाकघर में किया गया जहां बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे कार्यक्रम में बतौर सहभागी हिस्सा लेने पहुंचे. इस आयोजन में उनके साथ बच्चों के परिजन भी समर कैम्प का लुफ्त उठाते नजर आए. पूर्णिया प्रमंडल के डाक अधीक्षक राम प्रसाद ने इस कैम्प के बारे में बताया कि समर कैम्प का मूल उद्देश्य स्कूली बच्चों को भारतीय डाक विभाग के कार्यप्रणाली, योजनाओं के अलावे ग्राहकों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी देना था.
इस समर कैम्प में स्कूली बच्चों को प्रधान डाक घर के काम-काम दिखाया गया. डाक विभाग व आईपीपीबी की योजनाओं, सुविधाओं सहित डाक विभाग द्वारा स्कूली बच्चों को दी जाने वाली पंडित दीनदयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना की जानकारी दी गयी. साथ ही इस मौके पर बच्चों के लिए पत्र लेखन, प्रश्नोत्तरी, ड्राइंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में पहले, दुसरे तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया गया.