ETV Bharat / state

पूर्णिया: कालाजार के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए प्रचार रथ रवाना - पूर्णिया

पूर्णिया को कालाजार मुक्त करने के उद्देश्य से शुक्रवार को पूर्णिया के पूर्व प्रखण्ड के रानीपतरा स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सीएस डॉ उमेश शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ रवाना किया. इस मौके पर उनके साथ स्वास्थ्य विभाग के कई पदाधिकारी मौजूद थे. प्रचार वाहन जिले के सभी प्रखंडों में घूम-घूम कर लोगों के बीच कालाजार से बचाव को लेकर जागरूकता फैलाएगा.

awareness about Kala azar
कालाजार के प्रति जागरूकता
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 9:48 PM IST

पूर्णिया: जिले को कालाजार मुक्त करने के उद्देश्य से शुक्रवार को पूर्णिया के पूर्व प्रखण्ड के रानीपतरा स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सीएस डॉ उमेश शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ रवाना किया. इस मौके पर उनके साथ स्वास्थ्य विभाग के कई पदाधिकारी मौजूद थे. प्रचार वाहन जिले के सभी प्रखंडों में घूम-घूम कर लोगों के बीच कालाजार से बचाव को लेकर जागरूकता फैलाएगा.

यह भी पढ़ें- पूर्णिया: रंगकर्म के क्षेत्र में सीमांचल का नया कीर्तिमान, रंगकर्मी उमेश आदित्य को मिला भिखारी ठाकुर सम्मान

सीएस डॉ उमेश शर्मा, एसीएमओ डॉ एसके वर्मा, डीएमओ डॉ आरपी मंडल समेत केयर इंडिया के डीपीओ चंदन कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत रूप से कालाजार मुक्ति अभियान का शुभारंभ किया. सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा ने बताया कि पूर्णिया को कालाजार मुक्त बनाने के उद्देश्य से सीएस डॉ उमेश शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया है. वैश्विक महामारी कोविड-19 के अलावा कालाजार से बचाव के लिए हमलोगों को गर्मी के दिनों में बहुत ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी.

सफाई पर देना होगा ध्यान
यह भी संक्रामक बीमारी है जो गर्मी के दिनों में सैंड फ्लाइ के काटने से होती है. इसके लिए हमलोगों को अपने-अपने घरों में साफ सफाई को लेकर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ आरपी मंडल ने बताया कि जिले के 333 गांवों में 81 भ्रमणशील टीम के द्वारा सिंथेटिक पाइरोथाइराइड का छिड़काव 5 मार्च से 27 मई तक किया जा रहा है. पूर्णिया पूर्व प्रखण्ड के 19 पंचायतों के 29 गांवों में छिड़काव करना है. कालाजार से बचाव के लिए इससे बेहतर कोई विकल्प नहीं है. इसके साथ ही बचाव के लिए हम सभी को सतर्क रहना चाहिए.

पूर्णिया: जिले को कालाजार मुक्त करने के उद्देश्य से शुक्रवार को पूर्णिया के पूर्व प्रखण्ड के रानीपतरा स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सीएस डॉ उमेश शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ रवाना किया. इस मौके पर उनके साथ स्वास्थ्य विभाग के कई पदाधिकारी मौजूद थे. प्रचार वाहन जिले के सभी प्रखंडों में घूम-घूम कर लोगों के बीच कालाजार से बचाव को लेकर जागरूकता फैलाएगा.

यह भी पढ़ें- पूर्णिया: रंगकर्म के क्षेत्र में सीमांचल का नया कीर्तिमान, रंगकर्मी उमेश आदित्य को मिला भिखारी ठाकुर सम्मान

सीएस डॉ उमेश शर्मा, एसीएमओ डॉ एसके वर्मा, डीएमओ डॉ आरपी मंडल समेत केयर इंडिया के डीपीओ चंदन कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत रूप से कालाजार मुक्ति अभियान का शुभारंभ किया. सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा ने बताया कि पूर्णिया को कालाजार मुक्त बनाने के उद्देश्य से सीएस डॉ उमेश शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया है. वैश्विक महामारी कोविड-19 के अलावा कालाजार से बचाव के लिए हमलोगों को गर्मी के दिनों में बहुत ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी.

सफाई पर देना होगा ध्यान
यह भी संक्रामक बीमारी है जो गर्मी के दिनों में सैंड फ्लाइ के काटने से होती है. इसके लिए हमलोगों को अपने-अपने घरों में साफ सफाई को लेकर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ आरपी मंडल ने बताया कि जिले के 333 गांवों में 81 भ्रमणशील टीम के द्वारा सिंथेटिक पाइरोथाइराइड का छिड़काव 5 मार्च से 27 मई तक किया जा रहा है. पूर्णिया पूर्व प्रखण्ड के 19 पंचायतों के 29 गांवों में छिड़काव करना है. कालाजार से बचाव के लिए इससे बेहतर कोई विकल्प नहीं है. इसके साथ ही बचाव के लिए हम सभी को सतर्क रहना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.