ETV Bharat / state

पूर्णिया: जूट फैक्ट्री में लगी आग से करोड़ों की संपत्ति का नुकसान, सभी मशीनें जलकर राख - पूर्णिया में अगलगी की खबरें

पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र स्थित बियाड़ा जूट फैक्ट्री में बुधवार की देर रात भीषण आग लग गई. इस अगलगी में करोड़ों की संपत्ति जलकर राख हो गई.

fire in Jute godown in Purnia
fire in Jute godown in Purnia
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 5:26 PM IST

पूर्णिया: जिले के मरंगा थाना क्षेत्र स्थित बियाड़ा जूट फैक्ट्री में बुधवार की देर रात भीषण आग लग गई. इस अगलगी में करोड़ों की संपत्ति का नुकसान होने की बात सामने आ रही है. जूट गोदाम के सारे सामान सहित सभी मशीन जल कर राख हो गई.

fire in Jute godown in Purnia
आग बुझाने में लगे कर्मी

फैक्ट्री में लगी आग इतनी भयावह थी की सभी मशीन पूरी तरह जल गए. साथ ही बड़ी मात्रा में जूट का तैयार सामान भी जलकर राख हो गया. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. वहीं पूर्णिया के अलावा कटिहार, अररिया, किशनगंज और सुपौल जिले से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगानी पड़ी. इसे अनुमान लगाया जा सकता है कि आग कितनी भयावह थी.

fire in Jute godown in Purnia
जूट गोदाम की मशीनें जल कर राख

ये भी पढ़ें:- पटना-गया रेलखंड के तारेगना के पास टूटी रेल पटरी, स्थानीय लोगों की तत्परता से टला बड़ा हादसा

मशीन में खराबी की वजह से लगी आग
जूट फैक्ट्री में आग लगने की वजह मशीन की खराबी बताई जा रही है. मशीन में स्पार्क की वजह से आग लगी. जो धीरे-धीरे पूरे गोदाम में फैल गई. अभी भी घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम की कई गाड़ियां मौजूद हैं. फायर ब्रिगेड की टीम के साथ-साथ जूट फैक्ट्री के कर्मी गोदाम के भीतर कही कहीं लगी आग को बुझाने में लगे हैं.

देखें रिपोर्ट

फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां आग बुझाने पहुंची
जानकारी के अनुसार, फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां आग बुझाने पहुंची थी. साथ ही जहां आग लगी है वहां से दो सौ मीटर की दूरी पर एचपी का गैस प्लांट है. लोगों को इस बात का डर था कि कहीं आग की लपटें गैस प्लांट तक ना पहुंच जाए. अगर आग की लपटें वहां तक पहुंच जाती तो जिले में एक बहुत बड़ा हादसा हो जाता.

पूर्णिया: जिले के मरंगा थाना क्षेत्र स्थित बियाड़ा जूट फैक्ट्री में बुधवार की देर रात भीषण आग लग गई. इस अगलगी में करोड़ों की संपत्ति का नुकसान होने की बात सामने आ रही है. जूट गोदाम के सारे सामान सहित सभी मशीन जल कर राख हो गई.

fire in Jute godown in Purnia
आग बुझाने में लगे कर्मी

फैक्ट्री में लगी आग इतनी भयावह थी की सभी मशीन पूरी तरह जल गए. साथ ही बड़ी मात्रा में जूट का तैयार सामान भी जलकर राख हो गया. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. वहीं पूर्णिया के अलावा कटिहार, अररिया, किशनगंज और सुपौल जिले से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगानी पड़ी. इसे अनुमान लगाया जा सकता है कि आग कितनी भयावह थी.

fire in Jute godown in Purnia
जूट गोदाम की मशीनें जल कर राख

ये भी पढ़ें:- पटना-गया रेलखंड के तारेगना के पास टूटी रेल पटरी, स्थानीय लोगों की तत्परता से टला बड़ा हादसा

मशीन में खराबी की वजह से लगी आग
जूट फैक्ट्री में आग लगने की वजह मशीन की खराबी बताई जा रही है. मशीन में स्पार्क की वजह से आग लगी. जो धीरे-धीरे पूरे गोदाम में फैल गई. अभी भी घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम की कई गाड़ियां मौजूद हैं. फायर ब्रिगेड की टीम के साथ-साथ जूट फैक्ट्री के कर्मी गोदाम के भीतर कही कहीं लगी आग को बुझाने में लगे हैं.

देखें रिपोर्ट

फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां आग बुझाने पहुंची
जानकारी के अनुसार, फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां आग बुझाने पहुंची थी. साथ ही जहां आग लगी है वहां से दो सौ मीटर की दूरी पर एचपी का गैस प्लांट है. लोगों को इस बात का डर था कि कहीं आग की लपटें गैस प्लांट तक ना पहुंच जाए. अगर आग की लपटें वहां तक पहुंच जाती तो जिले में एक बहुत बड़ा हादसा हो जाता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.