पूर्णिया: जिले के मरंगा थाना क्षेत्र स्थित बियाड़ा जूट फैक्ट्री में बुधवार की देर रात भीषण आग लग गई. इस अगलगी में करोड़ों की संपत्ति का नुकसान होने की बात सामने आ रही है. जूट गोदाम के सारे सामान सहित सभी मशीन जल कर राख हो गई.
![fire in Jute godown in Purnia](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pur-02-aag-folloup-pkg-28jan-id-bh10019_28012021140047_2801f_01305_894.jpg)
फैक्ट्री में लगी आग इतनी भयावह थी की सभी मशीन पूरी तरह जल गए. साथ ही बड़ी मात्रा में जूट का तैयार सामान भी जलकर राख हो गया. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. वहीं पूर्णिया के अलावा कटिहार, अररिया, किशनगंज और सुपौल जिले से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगानी पड़ी. इसे अनुमान लगाया जा सकता है कि आग कितनी भयावह थी.
![fire in Jute godown in Purnia](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pur-02-aag-folloup-pkg-28jan-id-bh10019_28012021140047_2801f_01305_108.jpg)
ये भी पढ़ें:- पटना-गया रेलखंड के तारेगना के पास टूटी रेल पटरी, स्थानीय लोगों की तत्परता से टला बड़ा हादसा
मशीन में खराबी की वजह से लगी आग
जूट फैक्ट्री में आग लगने की वजह मशीन की खराबी बताई जा रही है. मशीन में स्पार्क की वजह से आग लगी. जो धीरे-धीरे पूरे गोदाम में फैल गई. अभी भी घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम की कई गाड़ियां मौजूद हैं. फायर ब्रिगेड की टीम के साथ-साथ जूट फैक्ट्री के कर्मी गोदाम के भीतर कही कहीं लगी आग को बुझाने में लगे हैं.
फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां आग बुझाने पहुंची
जानकारी के अनुसार, फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां आग बुझाने पहुंची थी. साथ ही जहां आग लगी है वहां से दो सौ मीटर की दूरी पर एचपी का गैस प्लांट है. लोगों को इस बात का डर था कि कहीं आग की लपटें गैस प्लांट तक ना पहुंच जाए. अगर आग की लपटें वहां तक पहुंच जाती तो जिले में एक बहुत बड़ा हादसा हो जाता.