पूर्णिया: कोरोना का असर एक ओर आम जन जीवन पर पड़ता दिख रहा है तो वहीं छोटी फैक्ट्रियां और लघु उद्योगों पर भी इसका काफी बुरा प्रभाव देखने को मिल रहा है. पहले हर रोज इन फैक्ट्रियों से दस-पंद्रह ट्रक सामान लेकर निकला करते थे. अब दिन भर में चार से पांच ट्रक ही निकल रहे हैं. प्रोडक्शन काफी कम हो गया है.
कोरोना माहमारी के चलते हुए लॉकडाउन का बुरा असर बियाडा की फैक्ट्रियों पर देखने को मिल रहा है. बियाडा में अलग-अलग समान बनाने की फैक्ट्री है, जिसमें बड़ी संख्या में मजदूर काम करते हैं. मगर अभी लॉकडाउन की वजह से मजदूर अपने काम पर नहीं आ रहे हैं. इस कारण फैक्ट्री से होने वाले उत्पादन पर भी रोक लग गई है.
प्रोडक्शन हुआ कम
फैक्ट्री मालिक व मैनेजमेंट सुपरवाइजर की मानें तो लॉकडाउन का काफी प्रभाव पड़ा है. पहले के मुकाबले अब प्रोडक्शन काफी कम हो गया है. इसकी मुख्य वजह मजदूरों का फैक्ट्री न आना बताया जा रहा है. यातायात की असुविधा की वजह से मजदूर फैक्ट्री तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. फैक्ट्री मलिकों को इस बात का डर सता रहा है कि आने वाले दिनों में भी ये स्थिति सुधरने में काफी वक्त लगेगा. मालिकों का कहना है कि पहले ही लोन का भार काफी है और अब बिना कमाई के कर्मियों को पगार देने में समस्या पैदा हो रही है.