पूर्णिया: जिले में निजी बस चालकों का लगातार 15 वें दिन भी हड़ताल जारी है. पूर्णिया से कटिहार के लिए चलने वाली बसें स्ट्राइक पर है. जिसके चलते शहर में ऑटो की डिमांड बढ़ गई. लेकिन ऑटो चालक यात्रियों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ऑटो चालक चार गुना वसूल रहे किराया
यात्रियों ने बताया कि पहले उन्हें पूर्णिया से कटिहार आने-जाने में केवल 40 रुपये किराया लगता था. लेकिन बस सेवा के बाधित होने के बाद से ऑटो चालकों ने मनमानी शुरू कर दी. ऑटो चालक यात्रियों से चार गुना किराया वसूल रहे हैं. स्ट्राइक से लोगों के काम पर भी काफी असर पड़ रहा है. सोमवार से मैट्रिक की परीक्षाएं शुरू हो गई. ऐसे में एक से दूसरे जिले में मैट्रिक की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई
बस एसोसिएशन उपाध्यक्ष स्वराज कुमार सिंह ने बताया कि हमने जिला प्रशासन से अपनी मांग को लेकर कई बार प्रस्ताव भेजा है. लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. लिहाजा पूर्णिया प्रमंडल के बस एसोसिएशन ने निष्कर्ष स्वरूप अनिश्चितकालीन स्ट्राइक पर जाने का फैसला लिया. जिसके बाद कटिहार, अरिरिया और किशनगंज के प्राइवेट और सरकारी बस चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का मन बना चुके हैं.