ETV Bharat / state

पूर्णिया लोस सीट: विकास के दावों पर दांव लगा रहे सभी दल, जनता ही निकालेगी हल - lok sabha election

विपक्ष एनडीए कार्यकाल के पांच सालों के दौरान किए गए ऐसे वादों का पुलिंदा खोल रहा है, जो महज जुबानी जुमले साबित हुए हैं. इन्हीं के चलते सियासी बयानबाजी का दौर तेज है.

पूर्णिया लोस सीट:
author img

By

Published : Mar 2, 2019, 11:09 AM IST

पूर्णिया: लोकसभा चुनाव की रणभेरी बजने ही वाली है. सभी सियासी पार्टियां अपनी जीत का दावा ठोकती नजर आ रही है. ताकि, लोकसभा का विनिंग मेडल किसी तरह उनके हाथ लग जाए. सत्त्तापक्ष, जहां एक तरफ उपलब्धियां गिनाता नहीं थक रहा. वहीं, विपक्षी घड़ा सत्ता पक्ष के झूठे वादों को छलका रहा है.

मैंने विकास कार्य किया
सांसद संतोष कुशवाहा ने एनडीए को विकास की सरकार बताते हुए कहा कि इन पांच सालों में मैंने जिले को पूर्णिया विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, एग्रीकल्चर कॉलेज, पासपोर्ट कार्यालय, हालयां में मदरसा के क्षेत्रीय कार्यालय व मेडिकल कॉलेज की सौगात दी.

कांग्रेस का बयान
वहीं, कांग्रेस इसे महज एनडीए की जुमलेबाजी बताती है. कांग्रेस जिला प्रवक्ता एजाज अहमद ने वर्तमान सांसद की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा, जो सांसद 5 सालों में अब तक सांसद कोटे की राशि विकास कार्यों में खर्च नहीं कर सके. उनसे विकास की क्या आस लगा सकते हैं. गुलाबबाग में पार्क बनाए जाने की घोषणा को कई साल गुजर गए. अब तक कुछ नहीं हो सका.

धीमी कार्यशैली
एजाज ने कहा कि इन पांच सालों में जो काम जिस धीमी रफ्तार से पूरे किए गए. उन कामों के लिए कांग्रेस या राजद के सांसद होते तो विकास की रफ्तार 20 गुनी होती. लिहाजा इस बार जनता लोकसभा चुनाव में उखाड़ फेंकेगी. उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह की जीत तय है.

विकास से परे सारे अर्थ

जाप के जिलाअध्यक्ष का बयान
पूर्णिया में बड़ा सियासी चेहरा बनकर उभरे पप्पू यादव की पार्टी जाप के जिलाअध्यक्ष मो इस्माइल आजाद लोकसभा चुनावों का बाजीगर पप्पू यादव को बता रहे हैं. इनकी मानें तो पप्पू यादव के आगे इस बार न तो पप्पू सिंह टिक सकेंगे और न ही वर्तमान सांसद संतोष कुशवाहा. दोनों ही ऐसे सीटिंग एमपी रहे हैं, जिन्हें जनता के लिए फुर्सत नहीं मिली. लिहाजा दोनों की हार तय है.

पूर्णिया: लोकसभा चुनाव की रणभेरी बजने ही वाली है. सभी सियासी पार्टियां अपनी जीत का दावा ठोकती नजर आ रही है. ताकि, लोकसभा का विनिंग मेडल किसी तरह उनके हाथ लग जाए. सत्त्तापक्ष, जहां एक तरफ उपलब्धियां गिनाता नहीं थक रहा. वहीं, विपक्षी घड़ा सत्ता पक्ष के झूठे वादों को छलका रहा है.

मैंने विकास कार्य किया
सांसद संतोष कुशवाहा ने एनडीए को विकास की सरकार बताते हुए कहा कि इन पांच सालों में मैंने जिले को पूर्णिया विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, एग्रीकल्चर कॉलेज, पासपोर्ट कार्यालय, हालयां में मदरसा के क्षेत्रीय कार्यालय व मेडिकल कॉलेज की सौगात दी.

कांग्रेस का बयान
वहीं, कांग्रेस इसे महज एनडीए की जुमलेबाजी बताती है. कांग्रेस जिला प्रवक्ता एजाज अहमद ने वर्तमान सांसद की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा, जो सांसद 5 सालों में अब तक सांसद कोटे की राशि विकास कार्यों में खर्च नहीं कर सके. उनसे विकास की क्या आस लगा सकते हैं. गुलाबबाग में पार्क बनाए जाने की घोषणा को कई साल गुजर गए. अब तक कुछ नहीं हो सका.

धीमी कार्यशैली
एजाज ने कहा कि इन पांच सालों में जो काम जिस धीमी रफ्तार से पूरे किए गए. उन कामों के लिए कांग्रेस या राजद के सांसद होते तो विकास की रफ्तार 20 गुनी होती. लिहाजा इस बार जनता लोकसभा चुनाव में उखाड़ फेंकेगी. उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह की जीत तय है.

विकास से परे सारे अर्थ

जाप के जिलाअध्यक्ष का बयान
पूर्णिया में बड़ा सियासी चेहरा बनकर उभरे पप्पू यादव की पार्टी जाप के जिलाअध्यक्ष मो इस्माइल आजाद लोकसभा चुनावों का बाजीगर पप्पू यादव को बता रहे हैं. इनकी मानें तो पप्पू यादव के आगे इस बार न तो पप्पू सिंह टिक सकेंगे और न ही वर्तमान सांसद संतोष कुशवाहा. दोनों ही ऐसे सीटिंग एमपी रहे हैं, जिन्हें जनता के लिए फुर्सत नहीं मिली. लिहाजा दोनों की हार तय है.
Intro:आकाश कुमार (पूर्णिया)

लोकसभा चुनावों की रणभेरियां जैसे -जैसे तेज हो रही हैं। तमाम सियासी पार्टियां अपनी जीत के दावे ठोकती नजर आ रही है। लोकसभा का विनिंग मेडल किसी तरह हाथ लग जाए। लिहाजा सत्त्तापक्ष जहां उपलब्धियां गिनाता नहीं थक रहा। वहीं विपक्षी घड़ा सत्ता पक्ष के वे सभी वायदों की लंबी फेहरिश्त बनाकर तैयार है। जो एनडीए कार्यालय के इन पांच सालों के दौरान महज जुबानी जुमले साबित हुए।


Body:पूर्णिया के विकास को देख जदयू की जीत पक्की: सांसद

ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में सांसद संतोष कुशवाहा ने एनडीए को विकास की सरकार बताते हुए कहा कि इन पांच सालों में मैंने जिले को पूर्णिया विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, एग्रीकल्चर कॉलेज, पासपोर्ट कार्यालय, हालयां में मदरसा के क्षेत्रीय कार्यालय व मेडिकल कॉलेज की सौगात दी। वहीं जिले में एएनएम, जीएनएम कॉलेज भी निर्माण की प्रक्रिया में है। परिवहन से जुड़ी करोड़ो की प्रोजेक्ट वाली एनएच 107 से लेकर मनिहारी, साहेबगंज जैसी दर्जनों सड़कों से लेकर सीवेज, बिजली हर एक क्षेत्र में काम चल रहा है। इस बार जीत मिली तो एयरपोर्ट, रेलखंड बिछाए जाने व अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का काम पूरा कर लिया जाएगा। लिहाजा विकास के आगे पप्पू सिंह हो या पप्पू यादव। जनता इन्हें अपने राहों का रोड़ा नहीं बनने देगी ।


आरोपों की फेहरिश्त लिए कांग्रेस कर रही जीत के दावे...


हालांकि कांग्रेस इसे महज एनडीए की जुमलेबाजी बताती है। कांग्रेस जिला प्रवक्ता एजाज अहमद ने वर्तमान सांसद के कार्यप्रणाली को सवालों में खड़े करते हुए कहा जो सांसद 5 सालों में अब तक सांसद खुद अपने कोटे की राशि विकास कार्यों में खर्च नहीं कर सके। गुलाबबाग में पार्क बनाए जाने की घोषणा को कई साल गुजर गए। अब तक कुछ नहीं हो सका।
वे विकास क्या करेंगे। इन पांच सालों में जो काम जिस धीमी रफ्तार से पूरे किए गए। कांग्रेस या राजद के सांसद होते तो विकास की रफ्तार 20 गुनी होती। लिहाजा कार वाले इस सांसद को जनता लोकसभा चुनाव में उखाड़ फेंकेगी। उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह की जीत तय है।


राजद बता रहा जिले के विकास को जुबानी...


वहीं राजद भी वर्तमान सांसद संतोष कुशवाहा के दावों से इत्तेफाक नहीं रखती। जिला राजद प्रवक्ता आलोक राज सांसद को जीत के दावे करने से पहले विकास की परिभाषा पढ़ने की नसीहत देते हुए राजद प्रवक्ता बताते हैं कि सांसद के अर्थों का विकास समझ से परे है। अब तक न एनएच 107 बन सका। न मधेपुरा पूर्णिया मार्ग की बदहाली दूर हो सकी। न बड़े मुद्दों को इन्होंने उठाया। लिहाजा इस चुनाव में उनकी सत्ता खिसकनी तय है। इस बार महागठबंधन के प्रतिनिधि के आगे सांसद की हार तय है।


जाप जप रहा अपनी जीत के आलाप...


वहीं पूर्णिया में बड़ा सियासी चेहरा बनकर उभरे पप्पू यादव की पार्टी जाप के जिलाअध्यक्ष मो इस्माइल आजाद लोकसभा चुनावों का बाजीगर पप्पू यादव बता रहे हैं। इनकी मानें तो पप्पू यादव के आगे इस बार न तो पप्पू सिंह टिक सकेंगे और ना ही वर्तमान सांसद संतोष कुशवाहा। दोनों ही ऐसे सीटिंग एमपी रहे हैं। जिन्हें जनता के लिए फुर्सत नहीं। लिहाजा दोनों की हार तय है। वहीं पप्पू यादव को जातीय समीकरण आधारित वोटों से परे बताते हुए इन्होंने कहा कि वे सभी वर्ग के नेता हैं। जो महज आर्थिक ही नहीं ताकत के साथ हर एक जनता के साथ खड़े रहते हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि मुस्लिम ,यादव व दलित वोट पप्पू यादव के साथ है। लिहाजा इनकी जीत तय है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.