पूर्णिया: लोकसभा चुनाव की रणभेरी बजने ही वाली है. सभी सियासी पार्टियां अपनी जीत का दावा ठोकती नजर आ रही है. ताकि, लोकसभा का विनिंग मेडल किसी तरह उनके हाथ लग जाए. सत्त्तापक्ष, जहां एक तरफ उपलब्धियां गिनाता नहीं थक रहा. वहीं, विपक्षी घड़ा सत्ता पक्ष के झूठे वादों को छलका रहा है.
मैंने विकास कार्य किया
सांसद संतोष कुशवाहा ने एनडीए को विकास की सरकार बताते हुए कहा कि इन पांच सालों में मैंने जिले को पूर्णिया विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, एग्रीकल्चर कॉलेज, पासपोर्ट कार्यालय, हालयां में मदरसा के क्षेत्रीय कार्यालय व मेडिकल कॉलेज की सौगात दी.
धीमी कार्यशैली
एजाज ने कहा कि इन पांच सालों में जो काम जिस धीमी रफ्तार से पूरे किए गए. उन कामों के लिए कांग्रेस या राजद के सांसद होते तो विकास की रफ्तार 20 गुनी होती. लिहाजा इस बार जनता लोकसभा चुनाव में उखाड़ फेंकेगी. उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह की जीत तय है.
विकास से परे सारे अर्थ