पूर्णिया: जिले के नगर थाना क्षेत्र के चम्पानगर में पिछले 7 जून को व्यवसायी महेश के घर में हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने इस लूट के मास्टरमांइड समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने चार मोबाइल और एक कट्टा बरामद किया है. वहीं, अपराधियों के यहां से लूट का सामान भी बरामद हुआ है.
स्पेशल टीम ने किया गिरफ्तार
एसपी ने लूट के मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 6 महीने पहले चम्पानगर के एक घर में डकैती हुई थी. इस मामले में गृह स्वामी ने थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. अपराधियों को पकड़ने के लिए एक स्पेशल टीम गठित की गई. टीम इस मामले के हर बिंदु की जांच कर रही थी. इसी बीच पुलिस को एक लीड हाथ लगी. जिसके बाद पुलिस ने चीकू मेहता नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया. एसपी ने बताया कि जब सख्ती से पूछताछ की तो सारा मामला साफ हो गया, चीकू ने जुर्म स्वीकार कर लिया.
गजेन्द्र मेहता उर्फ चीकू मेहता है लूट का मास्टरमांइड
एसपी विशाल शर्मा ने बताया कि चीकू पहले व्यवसायी महेश के यहां मुंशी का काम करता था. लेकिन रुपयों के मामले में हेराफेरी करने पर महेश ने उसे नौकरी से निकाल दिया. उसी समय से चीकू महेश से बदला लेने का प्लान बनाने लगा. एक दिन मौके मिलते ही चीकू ने मधेपुरा से कुछ पेशेवर अपराधियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि लूट में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि लूट का सारा माल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.