ETV Bharat / state

पूर्णिया: फर्जी चालान दिखाकर चमड़े से लदे ट्रक को तस्करी कर ले जाते 7 तस्कर गिरफ्तार - पुर्णिया

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हाई-वे पर नाकेबंदी कर छापेमारी की थी. जिसमें भारी मात्रा में जानवरों का चमड़ा बरामद किया गया है. तस्कर पुलिस को फर्जी चालान दिखाकर भागने की कोशिश कर रहे थे.

पुलिस
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 7:31 PM IST

पूर्णिया: जिले के मरंगा थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास पुलिस ने चमड़े से लदे ट्रक के साथ 7 तस्कर को गिरफ्तार किया. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हाईवे पर नाके बंदी कर छापेमारी की थी. जिसमें भारी मात्रा में जानवरों का चमड़ा बरामद किया गया है. तस्कर पुलिस को फर्जी चालान दिखाकर भागने की कोशिश कर रहे थे.

चमड़ा तस्कर गिरफ्तार

जांच के दौरान बरामद हुआ चमड़ा
दरसल गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकेबंदी कर वाहन की जांच शुरू कर दी. इसी दौरान शक के आधार पर एक ट्रक को रोका तो चालक ने पूर्णिया से कलकत्ता तक का चालान दिखाया. ट्रक की जांच की गई तो उसमें चमड़ा लदा हुआ पाया गया. पुलिस ने ट्रक और उस पर सवार लोगों को हिरासत में ले लिया.

कानपुर, कलकत्ता सप्लाई होता है चमड़ा
बताया जाता है कि सीमांचल और आसपास के जिलों में चमड़े का स्टॉक किया जा रहा है और फिर उसे कानपुर और कलकत्ता के फैक्ट्री में भेजा जाता है. प्रशासनिक स्तर पर इसकी कोई रोकथाम नहीं की जाती है. लोगों का कहना है कि इस व्यवसाय से जुड़े लोग पकड़े जाने पर पुलिस को मोटी रकम देकर माल छुड़ा लेते हैं. मगर जब मीडिया तक बात पहुंच जाती है तो इनकी बात नहीं बनती और पुलिस कार्रवाई करने पर विवश हो जाती है.

purnai
चमड़ा से लदा ट्रक बरामद

'जांच के आधार पर होगी कार्रवाई'
डीएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर इस ट्रक को पकड़ा गया है. पुलिस सभी बिंदु पर जांच कर रही है .फिलहाल सेल टैक्स वाले को भी इसकी सूचना दी गई है .उन्होंने कहा कि जांच के बाद जो भी बात सामने आएगी उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

पूर्णिया: जिले के मरंगा थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास पुलिस ने चमड़े से लदे ट्रक के साथ 7 तस्कर को गिरफ्तार किया. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हाईवे पर नाके बंदी कर छापेमारी की थी. जिसमें भारी मात्रा में जानवरों का चमड़ा बरामद किया गया है. तस्कर पुलिस को फर्जी चालान दिखाकर भागने की कोशिश कर रहे थे.

चमड़ा तस्कर गिरफ्तार

जांच के दौरान बरामद हुआ चमड़ा
दरसल गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकेबंदी कर वाहन की जांच शुरू कर दी. इसी दौरान शक के आधार पर एक ट्रक को रोका तो चालक ने पूर्णिया से कलकत्ता तक का चालान दिखाया. ट्रक की जांच की गई तो उसमें चमड़ा लदा हुआ पाया गया. पुलिस ने ट्रक और उस पर सवार लोगों को हिरासत में ले लिया.

कानपुर, कलकत्ता सप्लाई होता है चमड़ा
बताया जाता है कि सीमांचल और आसपास के जिलों में चमड़े का स्टॉक किया जा रहा है और फिर उसे कानपुर और कलकत्ता के फैक्ट्री में भेजा जाता है. प्रशासनिक स्तर पर इसकी कोई रोकथाम नहीं की जाती है. लोगों का कहना है कि इस व्यवसाय से जुड़े लोग पकड़े जाने पर पुलिस को मोटी रकम देकर माल छुड़ा लेते हैं. मगर जब मीडिया तक बात पहुंच जाती है तो इनकी बात नहीं बनती और पुलिस कार्रवाई करने पर विवश हो जाती है.

purnai
चमड़ा से लदा ट्रक बरामद

'जांच के आधार पर होगी कार्रवाई'
डीएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर इस ट्रक को पकड़ा गया है. पुलिस सभी बिंदु पर जांच कर रही है .फिलहाल सेल टैक्स वाले को भी इसकी सूचना दी गई है .उन्होंने कहा कि जांच के बाद जो भी बात सामने आएगी उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Intro:ANCHOR---पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास मरंगा पुलिस द्वारा एक ट्रक में लदे चमड़े के साथ पकड़ा । पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तश्करी के लिए चमड़े को कलकत्ता ले जाया जा रहा था । पकड़े गए लोग ने पुलिस को फर्जी कागज दिखा देना चाह रहे थे झांसा । चमड़े से लदे ट्रक के साथ सात लोगो को पल5 ने पकड़ कर रही है पूछताछ ।


Body:VO---डी एस पी की माने तो उन्हें गुप्त सूचना मिली कि फलका से एक ट्रक मे चमड़े से लदे होने की बात बताई गई और उसे पूर्णिया से रास्ते कलकत्ता ले जाया जा रहा है । सूचना के आधार पर पुलिस ने नाके बन्दी कर वाहन की जांच शुरू कर दी । पुलिस को जो ट्रक का नम्बर दिया गया था । वह ट्रक कटिहार की ओर से आती दिखी , जिसे रोक जब जांच किया गया तो उसपर चमड़े लदे हुए थे । पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले थाने लाई और उसपर सवार सात लोगो से अलग अलग कर पूछताछ की । यह पहली घटना नही है इसके पहले भी कई बार पुलिस द्वारा तश्करी के चमड़े को पकड़ा गया है । सबसे आश्चर्य की बात यह है कि ट्रक ड्राइवर द्वारा जो चलान दिखाया जा रहा है वह पूर्णिया से कलकत्ता का है । मगर जहाँ से माल लाया जा रहा था वहाँ का कुछ भी नही है । पूछे जाने पर हिरासत में लिए गए नोशाद खान ने बताया कि वह गाड़ी का मुंसी है और वह गाँव मे लगने वाले हटिया से माल खरीद पूर्णिया के खुशकीबाग का व्यापारी कामरान को माल देता है । सीमांचल का चमड़े का स्टॉक पूर्णिया जे खुशकीबाग में होता है और फिर यहाँ से माल को कलकत्ता भेजा जाता है । पकड़े गए नोशाद ने बताया कि ट्रक में गाय , भैस और बकरी के चमड़े लदे हुए है ।
BYTE---नोशाद ( पकड़ाया ट्रक स्टाफ )
वही डी एस पी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर इस ट्रक को पकड़ा गया है । पुलिस सभी बिंदु पर जांच कर रही है । सेलटैक्स वाले को भी इसकी सूचना दी गई है । जांच के बाद जो भी बाते सामने आएगी उसी आधार पर कार्यवाई की जाएगी ।

बताया जाता है कि सीमांचल और आसपास के जिलों में चमड़े का स्टॉक किया जाता है और फिर उसे कानपुर , कलकत्ता फैक्ट्री में भेजा जाता है ।प्रशासनिक स्तर पर इसकी कोई रोकथाम की कोई मोनेटरिंग नही की जाती है । इस व्यवसाय से जुड़े लोग पकड़े जाने पर पुलिस को मोटी रकम देने की कोशिश कर माल को छुड़ाने की कोशिश करते है । मगर जब मीडिया तक बात पहुच जाती है तो इनलोगो का दाल नही गलता । पुलिस भी विवश हो जाती है ।
BYTE---आनन्द पाण्डे ( डी एस पी )


Conclusion:इस तरह के कारोबार पुलिस के छत्र छाया में किया जाता है ।

ABHAY KUMAR SINHA

E TV BHARAT

PURNIA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.