ETV Bharat / state

'मन की बात' में बोले PM मोदी- बिहार की महिलाओं ने तस्वीर ही बदल कर रख दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकाशवाणी पर मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश वासियों को संबोधित किया. उन्होंने दिल्ली के हुनर हाट और बिहार की महिलाओं की प्रेरणादायक कहानी देश के लोगों को सुनाया.

मन की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : Feb 23, 2020, 12:40 PM IST

नई दिल्ली/पटना: 23 फरवरी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकाशवाणी पर मन की बात कार्यक्रम में बिहार के पूर्णिया की महिलाओं की प्रेरणादायक कहानी देश के लोगों को सुनाई. उन्होंने बताया कि इन महिलाओं की कहानी देश के लोगों को प्रेरणा से भर देने वाली है. विषम परिस्थितियों में पूर्णिया की कुछ महिलाओं ने एक अलग रास्ता चुना और मिसाल कायम की.

पीएम ने बताया कि पहले इस इलाके की महिलाएं, शहतूत या मलबरी के पेड़ पर रेशम के कीड़ों से कोकून तैयार करती थीं. जिसका उन्हें बहुत मामूली दाम मिलता था. आज पूर्णिया की महिलाओं ने एक नई शुरुआत की और पूरी तस्वीर ही बदल कर रख दी. इन महिलाओं ने सरकार के सहयोग से मलबरी-उत्पादन समूह बनाए. इसके बाद उन्होंने कोकून से रेशम के धागे तैयार किये, फिर उन धागों से खुद ही साड़ियां बनवाना शुरू कर दिया जो अब हजारों रुपयों में बिक रही हैं.

दिल्ली के हुनर हाट की चर्चा
इसके अलावे पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में दिल्ली के हुनर हाट की चर्चा की कहा कि यहां पर एक छोटी सी जगह में देश की विशालता, संस्कृति, परम्पराओं, खानपान और जज्बातों की विविधताओं का दर्शन होता है. बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी दिल्ली के हुनर हाट में गए थे और वहां बिहार के प्रसिद्ध डिश लिट्टी चोखा का आनंद लिया था. पीएम ने कहा कि हुनर हाट में समूचे भारत की कला और संस्कृति की झलक वाकई अनोखी थी.

ये भी पढ़ें- मन की बात में बोले पीएम मोदी, जीवन में विकास करना चाहते हैं तो अंदर के विद्यार्थी को मरने न दें

लड़कियां पुराने ढर्रे पर चलने को नहीं है तैयार
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा नया भारत अब पुराने ढर्रे के साथ चलने को तैयार नहीं है. खासौतर पर न्यू इंडिया की हमारी बहनें और माताएं आगे बढ़कर चुनौतियों का सामना कर रही है. जिससे पूरे समाज में एक सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है.

युवाओं में सांइस के प्रति बढ़ी रूचि
मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि इन दिनों हमारे देश के बच्चों और युवाओं में साइंस और तकनीक के प्रति रूचि लगाचार बढ़ रही है. युवाओं को साइंस से जोड़ने के लिए इसरो ने युविका कार्यक्रम शुरू किया है. युविका का मतलब है युवा विज्ञानी कार्यक्रम. इस कार्यक्रम के तहत परीक्षा के बाद बच्चे छुट्टियों में इसरो के अलग अलग सेंटर जाकर स्पेस तकनीकों के बारे में सीख सकेंगे.

काम्या और सलमान की तारीफ
पीएम मोदी ने अपने भाषण में काम्या, मुरादाबाद के हमीरपुर गांव के सलमान का जिक्र किया. काम्या ने सिर्फ 12 साल की उम्र में माउंट अकोंकागुआ फतह किया. ये दक्षिण अमेरिका में एंडीज पवर्त की सबसे ऊंची चोटी है. ये चोटी लगभग 7000 मीटर ऊंची है. पीएम ने कहा कि काम्या सभी महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों को फतह करने में जुटी है. जो की गर्व की बात है.

नई दिल्ली/पटना: 23 फरवरी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकाशवाणी पर मन की बात कार्यक्रम में बिहार के पूर्णिया की महिलाओं की प्रेरणादायक कहानी देश के लोगों को सुनाई. उन्होंने बताया कि इन महिलाओं की कहानी देश के लोगों को प्रेरणा से भर देने वाली है. विषम परिस्थितियों में पूर्णिया की कुछ महिलाओं ने एक अलग रास्ता चुना और मिसाल कायम की.

पीएम ने बताया कि पहले इस इलाके की महिलाएं, शहतूत या मलबरी के पेड़ पर रेशम के कीड़ों से कोकून तैयार करती थीं. जिसका उन्हें बहुत मामूली दाम मिलता था. आज पूर्णिया की महिलाओं ने एक नई शुरुआत की और पूरी तस्वीर ही बदल कर रख दी. इन महिलाओं ने सरकार के सहयोग से मलबरी-उत्पादन समूह बनाए. इसके बाद उन्होंने कोकून से रेशम के धागे तैयार किये, फिर उन धागों से खुद ही साड़ियां बनवाना शुरू कर दिया जो अब हजारों रुपयों में बिक रही हैं.

दिल्ली के हुनर हाट की चर्चा
इसके अलावे पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में दिल्ली के हुनर हाट की चर्चा की कहा कि यहां पर एक छोटी सी जगह में देश की विशालता, संस्कृति, परम्पराओं, खानपान और जज्बातों की विविधताओं का दर्शन होता है. बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी दिल्ली के हुनर हाट में गए थे और वहां बिहार के प्रसिद्ध डिश लिट्टी चोखा का आनंद लिया था. पीएम ने कहा कि हुनर हाट में समूचे भारत की कला और संस्कृति की झलक वाकई अनोखी थी.

ये भी पढ़ें- मन की बात में बोले पीएम मोदी, जीवन में विकास करना चाहते हैं तो अंदर के विद्यार्थी को मरने न दें

लड़कियां पुराने ढर्रे पर चलने को नहीं है तैयार
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा नया भारत अब पुराने ढर्रे के साथ चलने को तैयार नहीं है. खासौतर पर न्यू इंडिया की हमारी बहनें और माताएं आगे बढ़कर चुनौतियों का सामना कर रही है. जिससे पूरे समाज में एक सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है.

युवाओं में सांइस के प्रति बढ़ी रूचि
मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि इन दिनों हमारे देश के बच्चों और युवाओं में साइंस और तकनीक के प्रति रूचि लगाचार बढ़ रही है. युवाओं को साइंस से जोड़ने के लिए इसरो ने युविका कार्यक्रम शुरू किया है. युविका का मतलब है युवा विज्ञानी कार्यक्रम. इस कार्यक्रम के तहत परीक्षा के बाद बच्चे छुट्टियों में इसरो के अलग अलग सेंटर जाकर स्पेस तकनीकों के बारे में सीख सकेंगे.

काम्या और सलमान की तारीफ
पीएम मोदी ने अपने भाषण में काम्या, मुरादाबाद के हमीरपुर गांव के सलमान का जिक्र किया. काम्या ने सिर्फ 12 साल की उम्र में माउंट अकोंकागुआ फतह किया. ये दक्षिण अमेरिका में एंडीज पवर्त की सबसे ऊंची चोटी है. ये चोटी लगभग 7000 मीटर ऊंची है. पीएम ने कहा कि काम्या सभी महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों को फतह करने में जुटी है. जो की गर्व की बात है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.