पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में पुलिस का अवैध वसूली का खेल धड़ल्ले से जारी है. घूसखोरी कर कानून के ये रखवाले खुद कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. डिपार्टमेंट भी अब इन घूसखोर जवानों से परेशान है. ताजा घटना में रविवार को पुलिस की अवैध वसूली की लत ने एक युवक की जान (death of youth in Purnea) ले ली. पूरा मामला जिले के बायसी थाने के भोड़ा पुल चौक का है. बताया जा रहा है कि मृतक शंकर बलिया से मिलीकटोला हाट मवेशी बेचने जा था, तभी मौके पर तैनात पुलिस के चौकीदार गाड़ी में मवेशी ले जाने के एवज में रुपए की डिमांड करने लगे.
ये भी पढ़ें- VIDEO: वसूली के चक्कर में बांका पुलिस ने लांघी 'सीमा'.. भागलपुर में कर रहे थे उगाही, ऐसे हुआ खुलासा
घूसखोर पुलिस ने युवक की ली जान: घटना के समय मृतक के साथ मौजूद उसके बड़े भाई ने बताया कि पुलिस के चौकीदार ने 100 रुपए की मांग की पर ड्राइवर ने 80 रुपए थमाया. इसके बाद महज 20 रुपए को लेकर दोनों में नोकझोंक हुई. जिससे ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ गया और गाड़ी खाई में जा गिरी. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. वहीं, तीन-चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
मौत से आक्रोशित लोगों ने NH किया जाम: मिली जानकारी के अनुसार युवक की मौत से आक्रोशित लोगों ने नेशनल हा-ईवे जाम कर दिया. पुलिस की अवैध वसूली और युवक की मौत से स्थानीयों ने मिलकर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. नाराज लोग पुलिस वाले पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. वहीं, इतना कुछ होने के बाबजूद घटना स्थल पर कोई पुलिस अधिकारी नहीं पहुंचा.
ये भी पढ़ें- भोजपुर में ट्रक ड्राइवर से घूस लेते हुए पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, SP बोले- 'जांच के बाद होगी कार्रवाई'
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP