ETV Bharat / state

पूर्णिया: लॉकडाउन में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती, वसूला जा रहा जुर्माना - पुलिस सख्त

प्रशासन रविवार को चौक चौराहे पर बैरिकेडिंग कर वाहन की सघन चेकिंग करता दिखा. साथ ही जो लोग बिना मास्क या हेलमेट के पकड़े गए उनसे जुर्माने की राशि वसूली गई.

purnia
purnia
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 6:33 PM IST

Updated : Aug 3, 2020, 4:32 PM IST

पूर्णिया: सरकार द्वारा बार-बार कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि में बढ़ोतरी की जा रही है. प्रशासन लॉकडाउन को लेकर पूरी सख्ती बरत रहा है. मास्क नहीं लगाने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा है, लेकिन कई स्थानीय लोगों पर इसका असर नहीं दिख रहा है.

बता दें कि कोरोना से बचाव को लेकर प्रशासन की तरफ से लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. लॉकडाउन में लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. साथ ही मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलने की सख्त हिदायत दी जा रही है. कई जगहों पर 'रोको टोको' अभियान के तहत मास्क नहीं लगाने वालों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है. लेकिन इसका असर जिले के कई लोगों पर पड़ता नहीं दिख रहा है. लोग जुर्माना भरकर भी बाहर बेवजह घूमने को तैयार हैं.

पुलिस ने बैरिकेडिंग कर की सघन चेकिंग
इसी कड़ी में प्रशासन रविवार को चौक चौराहे पर बैरिकेडिंग कर वाहन की सघन चेकिंग करते दिखी. साथ ही जो लोग बिना मास्क या हेलमेट के पकड़े गए उनसे जुर्माने की राशि वसूली गई. हेलमेट के लिए 500 से 1,000 रुपए तक की वसूली की गई. वहीं बिना मास्क के पकड़े गए लोगों को 50 रुपये जुर्माना लगाया गया.

कई वाहनों को जब्त कर वसूला गया जुर्माना
कई वाहनों को जब्त कर वसूला गया जुर्माना

नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश
वहीं इस चेकिंग में जिन लोगों को जुर्माना कटा वो भी अपनी गलती मान रहे हैं कि प्रशासन या सरकार उनकी जिंदगी बचाने के लिए बार-बार जागरूक करने की कोशिश कर रही है. मगर वो खुद लापरवाही करते पकड़े जाते हैं. वहीं पुलिस के वरीय पदाधिकारी का कहना है कि पूर्णिया आरक्षी अधीक्षक का साफ निर्देश है कि जो लोग सरकार के निर्देश का पालन नहीं कर रहे हैं उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

देखें रिपोर्ट

कई लोगों से वसूला गया जुर्माना
उन्होंने बताया कि रविवार को प्रशासन द्वारा हेलमेट, मास्क और सीट बेल्ट नहीं लगाने के जुर्म में वाहन चालकों से लगभग 60 हजार रुपये वसूले गए. बता दें कि जिले में अबतक 18,241 कोरोना सैंपल लिया गया है जिसमें पॉजिटिव केस 1334 है. वहीं 16,262 लोगों की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है. साथ ही 879 कोरोना के मरीज रिकवर हो चुके हैं और चार की मौत हुई है.

पूर्णिया: सरकार द्वारा बार-बार कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि में बढ़ोतरी की जा रही है. प्रशासन लॉकडाउन को लेकर पूरी सख्ती बरत रहा है. मास्क नहीं लगाने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा है, लेकिन कई स्थानीय लोगों पर इसका असर नहीं दिख रहा है.

बता दें कि कोरोना से बचाव को लेकर प्रशासन की तरफ से लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. लॉकडाउन में लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. साथ ही मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलने की सख्त हिदायत दी जा रही है. कई जगहों पर 'रोको टोको' अभियान के तहत मास्क नहीं लगाने वालों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है. लेकिन इसका असर जिले के कई लोगों पर पड़ता नहीं दिख रहा है. लोग जुर्माना भरकर भी बाहर बेवजह घूमने को तैयार हैं.

पुलिस ने बैरिकेडिंग कर की सघन चेकिंग
इसी कड़ी में प्रशासन रविवार को चौक चौराहे पर बैरिकेडिंग कर वाहन की सघन चेकिंग करते दिखी. साथ ही जो लोग बिना मास्क या हेलमेट के पकड़े गए उनसे जुर्माने की राशि वसूली गई. हेलमेट के लिए 500 से 1,000 रुपए तक की वसूली की गई. वहीं बिना मास्क के पकड़े गए लोगों को 50 रुपये जुर्माना लगाया गया.

कई वाहनों को जब्त कर वसूला गया जुर्माना
कई वाहनों को जब्त कर वसूला गया जुर्माना

नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश
वहीं इस चेकिंग में जिन लोगों को जुर्माना कटा वो भी अपनी गलती मान रहे हैं कि प्रशासन या सरकार उनकी जिंदगी बचाने के लिए बार-बार जागरूक करने की कोशिश कर रही है. मगर वो खुद लापरवाही करते पकड़े जाते हैं. वहीं पुलिस के वरीय पदाधिकारी का कहना है कि पूर्णिया आरक्षी अधीक्षक का साफ निर्देश है कि जो लोग सरकार के निर्देश का पालन नहीं कर रहे हैं उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

देखें रिपोर्ट

कई लोगों से वसूला गया जुर्माना
उन्होंने बताया कि रविवार को प्रशासन द्वारा हेलमेट, मास्क और सीट बेल्ट नहीं लगाने के जुर्म में वाहन चालकों से लगभग 60 हजार रुपये वसूले गए. बता दें कि जिले में अबतक 18,241 कोरोना सैंपल लिया गया है जिसमें पॉजिटिव केस 1334 है. वहीं 16,262 लोगों की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है. साथ ही 879 कोरोना के मरीज रिकवर हो चुके हैं और चार की मौत हुई है.

Last Updated : Aug 3, 2020, 4:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.