ETV Bharat / state

पूर्णिया: फीस मांगे जाने के विरोध में अभिभावकों का प्रदर्शन, स्कूल प्रबंधन ने बताया बेबुनियाद - Protest demanding fees

पेरेंट्स ने सरकार के निर्देश का हवाला देते हुए स्कूल प्रबंधन के सामने अपनी बातें रखी. लेकिन स्कूल प्रबंधन अपनी बात पर अड़ा रहा. स्कूल मैनेजमेंट का यह अड़ियल रवैया देखकर सभी पैरेंट्स प्रर्दशन करने लगे.

purnea
purnea
author img

By

Published : May 13, 2020, 6:11 PM IST

Updated : May 13, 2020, 11:04 PM IST

पूर्णिया: शहर के प्रतिष्ठित स्कूलों में से एक SRDAV स्कूल में अभिभावकों ने जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी अभिभावकों ने बताया कि उनके ऊपर दबाव बनाकर लॉकडाउन की अवधि की फीस मांगी जा रही है. वहीं स्कूल प्रबंधन ने इन आरोपों को खारिज करते हुए अभिभावकों के आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

प्रदर्शनकारी पैरेंट्स ने स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि लॉकडाउन की अवधि के दौरान जहां सरकार ने सभी विद्यालयों को इस अंतराल की फीस माफी का निर्देश दिया है, वहीं एसआरडीएवी स्कूल प्रबंधन की ओर से फोन कर सभी पेरेंट्स को नये सत्र की किताबें लेने के लिए लॉकडाउन की अवधि के तीन महीने की फीस भरने की बात कही गई.

देखें रिपोर्ट

नाराज अभिभावकों ने किया जमकर प्रदर्शन
पेरेंट्स ने सरकार के निर्देश का हवाला देते हुए स्कूल प्रबंधन के सामने अपनी बातें रखी. लेकिन स्कूल प्रबंधन अपनी बात पर अड़ा रहा. स्कूल मैनेजमेंट का यह अड़ियल रवैया देखकर सभी पेरेंट्स प्रर्दशन करने लगे. इस दौरान अभिभावकों ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से सभी काम-धंधे बंद पड़े हैं. ऐसे में तीन महीने की फीस भरना मुश्किल है.

स्कूल के प्राचार्य ने आरोपों को बेबुनियाद बताया
वहीं इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए एसआरडीएवी स्कूल के प्रिंसिपल अश्विनी कुमार सिंह ने कहा कि हमने किसी से भी फीस की मांग नहीं की है. यहां तक कि ट्यूशन फी भी उनसे नहीं लिया जा रहा है. केवल किताबों के पैसे पैरेंट्स से लिए जा रहे हैं. स्कूल प्रबंधन पूरी तरीके से सरकार के आदेशों का पालन कर रहा है.

पूर्णिया: शहर के प्रतिष्ठित स्कूलों में से एक SRDAV स्कूल में अभिभावकों ने जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी अभिभावकों ने बताया कि उनके ऊपर दबाव बनाकर लॉकडाउन की अवधि की फीस मांगी जा रही है. वहीं स्कूल प्रबंधन ने इन आरोपों को खारिज करते हुए अभिभावकों के आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

प्रदर्शनकारी पैरेंट्स ने स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि लॉकडाउन की अवधि के दौरान जहां सरकार ने सभी विद्यालयों को इस अंतराल की फीस माफी का निर्देश दिया है, वहीं एसआरडीएवी स्कूल प्रबंधन की ओर से फोन कर सभी पेरेंट्स को नये सत्र की किताबें लेने के लिए लॉकडाउन की अवधि के तीन महीने की फीस भरने की बात कही गई.

देखें रिपोर्ट

नाराज अभिभावकों ने किया जमकर प्रदर्शन
पेरेंट्स ने सरकार के निर्देश का हवाला देते हुए स्कूल प्रबंधन के सामने अपनी बातें रखी. लेकिन स्कूल प्रबंधन अपनी बात पर अड़ा रहा. स्कूल मैनेजमेंट का यह अड़ियल रवैया देखकर सभी पेरेंट्स प्रर्दशन करने लगे. इस दौरान अभिभावकों ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से सभी काम-धंधे बंद पड़े हैं. ऐसे में तीन महीने की फीस भरना मुश्किल है.

स्कूल के प्राचार्य ने आरोपों को बेबुनियाद बताया
वहीं इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए एसआरडीएवी स्कूल के प्रिंसिपल अश्विनी कुमार सिंह ने कहा कि हमने किसी से भी फीस की मांग नहीं की है. यहां तक कि ट्यूशन फी भी उनसे नहीं लिया जा रहा है. केवल किताबों के पैसे पैरेंट्स से लिए जा रहे हैं. स्कूल प्रबंधन पूरी तरीके से सरकार के आदेशों का पालन कर रहा है.

Last Updated : May 13, 2020, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.