पूर्णियाः जिले में सरस्वती पूजा के दौरान आर्केस्ट्रा प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. प्रोग्राम के बीच अचानक से बमबारी होने से फैजान ग्रुप के संरक्षक बच्चन यादव बुरी तरह घायल हो गया. इस दौरान एक महिला की गोली लगने से मौत हो गई.
दरअसल, सीमांचल के कुख्यात फैजान ग्रुप के संरक्षक बच्चन यादव पिछले महीने ही जेल से बाहर आया था. उसके गांव मौजमपटी में सरस्वती पूजा को लेकर आर्केस्टा का प्रोगाम चल रहा था. जहां बच्चन यादव अपने सहयोगियों के साथ प्रोग्राम का मजा ले रहा था. उसी बीच पहले से घात लगाए गांव के ही कुछ दबंगों ने ताबड़तोड़ बम और गोली चलानी शुरू कर दी. गोली लगने से बच्चन यादव बुरी तरह जख्मी हो गया. बच्चन यादव के साथ तीन और अन्य लोग घायल हो गए.
वहीं, अपने दरवाजे पर गोली की आवाज सुन बाहर आई महिला पर भी अपराधियों ने गोली चला दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. फिलहाल बच्चन यादव का इलाज सिलीगुड़ी अस्पताल में चल रहा है. वहीं महिला के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की जांच में जुट गई है.