ETV Bharat / state

बमबारी में फैजान ग्रुप के संरक्षक बच्चन यादव घायल, एक महिला की मौत

आर्केस्ट्रा प्रोग्राम के बीच अचानक से बमबारी होने से फैजान ग्रुप के संरक्षक बुचन यादव बुरी तरह घायल. एक महिला की गोली लगने से मौत हो गई.

author img

By

Published : Feb 12, 2019, 11:49 PM IST

मृतक महिला का शव

पूर्णियाः जिले में सरस्वती पूजा के दौरान आर्केस्ट्रा प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. प्रोग्राम के बीच अचानक से बमबारी होने से फैजान ग्रुप के संरक्षक बच्चन यादव बुरी तरह घायल हो गया. इस दौरान एक महिला की गोली लगने से मौत हो गई.

दरअसल, सीमांचल के कुख्यात फैजान ग्रुप के संरक्षक बच्चन यादव पिछले महीने ही जेल से बाहर आया था. उसके गांव मौजमपटी में सरस्वती पूजा को लेकर आर्केस्टा का प्रोगाम चल रहा था. जहां बच्चन यादव अपने सहयोगियों के साथ प्रोग्राम का मजा ले रहा था. उसी बीच पहले से घात लगाए गांव के ही कुछ दबंगों ने ताबड़तोड़ बम और गोली चलानी शुरू कर दी. गोली लगने से बच्चन यादव बुरी तरह जख्मी हो गया. बच्चन यादव के साथ तीन और अन्य लोग घायल हो गए.

बमबारी से महिला की मौत
undefined

वहीं, अपने दरवाजे पर गोली की आवाज सुन बाहर आई महिला पर भी अपराधियों ने गोली चला दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. फिलहाल बच्चन यादव का इलाज सिलीगुड़ी अस्पताल में चल रहा है. वहीं महिला के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की जांच में जुट गई है.

पूर्णियाः जिले में सरस्वती पूजा के दौरान आर्केस्ट्रा प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. प्रोग्राम के बीच अचानक से बमबारी होने से फैजान ग्रुप के संरक्षक बच्चन यादव बुरी तरह घायल हो गया. इस दौरान एक महिला की गोली लगने से मौत हो गई.

दरअसल, सीमांचल के कुख्यात फैजान ग्रुप के संरक्षक बच्चन यादव पिछले महीने ही जेल से बाहर आया था. उसके गांव मौजमपटी में सरस्वती पूजा को लेकर आर्केस्टा का प्रोगाम चल रहा था. जहां बच्चन यादव अपने सहयोगियों के साथ प्रोग्राम का मजा ले रहा था. उसी बीच पहले से घात लगाए गांव के ही कुछ दबंगों ने ताबड़तोड़ बम और गोली चलानी शुरू कर दी. गोली लगने से बच्चन यादव बुरी तरह जख्मी हो गया. बच्चन यादव के साथ तीन और अन्य लोग घायल हो गए.

बमबारी से महिला की मौत
undefined

वहीं, अपने दरवाजे पर गोली की आवाज सुन बाहर आई महिला पर भी अपराधियों ने गोली चला दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. फिलहाल बच्चन यादव का इलाज सिलीगुड़ी अस्पताल में चल रहा है. वहीं महिला के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की जांच में जुट गई है.

Intro:पूर्णिया के बड़हड़ा कोठी थाना के मौजमपटी में हो रहे सरस्वती पूजा को ले आर्केस्ट्रा प्रोगाम के बीच बमबारी और गोली से सीमांचल के फैजान ग्रुप के संरक्षक बुचन यादव को गाँव के ही लोगो ने किया बुरी तरह घायल । इस घटना ने तीन और लोग हुए घायल । वही एक महिला की गोली लगने से हुई मौत ।


Body:सीमांचल के कुख्यात फैजान ग्रुप के संरक्षक बच्चन यादव पिछले महीने जेल से बाहर आये थे । उनके गांव मौजम पटी में सरस्वती पूजा को ले आर्केस्टा का प्रोगाम चल रहा था । जहाँ बुचन यादव अपने आदमियों के साथ प्रोग्राम का मजा ले रहे थे । उसी बीच पहले से घात लगाए गांव के ही कुछ दवंग लोग ताबड़तोड़ बम और गोली चलानी शुरू कर दी । जिससे बुचन यादव बुरी तरह जख्मी हो गया । जिसे डॉ ने सिलीगुड़ी रेफर कर दिया । साथ मे तीन लोग जहाँ बुरी तरह घायल हो गए , वहीं अपने दरवाजे पर गोली की आवाज सुन बाहर आई रानी देवी पर भी अपराधी गोली चला दी । जिससे उसकी मौत वही पर हो गई । एक समय बुचन यादव की उस इलाके में तूती बोलती थीं । बुचन अपने गांव के लोग के लिए मसीहा थे । उस इलाके के लोग उन्हें रोबिन हुड मानते थे । गांव में घटना जे बाद से तनाव बना हुआ है । गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है । महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है । मृतका के परिजन द्वारा दो लोगो को नामजद बनाया गया है । इस घटना से लग रहा है कि फिर से गांव में बर्चस्व की लड़ाई शुरू हो गई है ।


Conclusion:चुनाव आने वाले है और इस तरह की घटना से साफ दिखने लगा है सीमांचल में बर्चस्व की लड़ाई ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.