ETV Bharat / state

Purnea Crime News: बाराती गाड़ी से लूट के दौरान अपराधियों ने चलाई गोली, एक की मौत - पूर्णिया में लूट

बिहार के पूर्णिया में बाराती गाड़ी से लूट के दौरान एक शख्स की गोली लगने से मौत हो गई है. हथियाबंद बदमाशों ने लूटपाट का विरोध करने पर दो लोगों पर गोली चला दी. जिसमें एक शख्स की मौत हो गई है और एक बुरी तरह जख्मी हो गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पूर्णिया में बाराती गाड़ी से लूट
पूर्णिया में बाराती गाड़ी से लूट
author img

By

Published : May 18, 2023, 1:59 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में लूट की घटना के दौरान एक शख्स की मौत हो गई है. धमदाहा थाना क्षेत्र के कबइया निवासी जयनंदन मंडल की मौत गोली लगने हुई है. वो स्कॉर्पियो मालिक सह ड्राइवर था. जो वाहन से बारात में मल्टीहा से मंजोरा लेकर जा रहा था. जैसे ही वह रहिचरनमा के पास पहुंचा, पहले से घात लगाए अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान विरोध करने पर गोली चला दी. स्कॉर्पियो में बैठे दो लोगों को गोली लगी जिसमें जयनंदन मंडल घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा व्यक्ति गोली लगने से बुरी तरह जख्मी हो गया है.

पढ़ें-पूर्णिया में बदमाशों ने लूट के दौरान युवक को मारी गोली, पैसे छीनकर हुए फरार

बाराती गाड़ी से लूट: घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजन ने बताया कि जयनंदन मंडल स्कॉर्पियो मालिक सह चालक था. कल बारात लेकर मलडीहा गांव से मंजोरा के लिए निकला था, जैसे ही हरिचरनमां गांव के पास पहुंचा पहले से कुछ अपराधिक वहां इंतजार कर रहे थे. उन लोगों ने गाड़ी रोकने का इशारा किया और गाड़ी के रुकते ही लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश करने लगे. जिसका विरोध गाड़ी पर बैठे 4 लोगों ने किया. विरोध को देखते हुआ अपराधियों ने गोली चला दी एक गोली जयनंदन मंडल के सर में लगी जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई.

"जयनंदन मंडल स्कॉर्पियो मालिक सह चालक था. कल बारात लेकर मलडीहा गांव से मंजोरा के लिए निकला था, जैसे ही हरिचरनमां गांव के पास पहुंचा पहले से कुछ अपराधिक वहां इंतजार कर रहे थे. उन लोगों ने गाड़ी रोकने का इशारा किया और गाड़ी के रुकते ही लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश करने लगे. जिसका विरोध गाड़ी पर बैठे 4 लोगों ने किया. विरोध को देखते हुआ अपराधियों ने गोली चला दी."-विनोद कुमार, मृतक के परिजन

जख्मी का चल रहा है इलाज: वहीं दूसरी गोली बगल में बैठे व्यक्ति के सर को छूती हई निकल गई. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. उसका इलाज बिहारीगंज के रेफरल अस्पताल में चल रहा है. मृतक जयनंदन मंडल पूर्णिया के धमदाहा थाना क्षेत्र के कवरिया गांव का रहने वाला है. घटना की जानकारी जैसे ही परिवार वालों को मिली वो लोग घटनास्थल पहुंच गए. सभी का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में लूट की घटना के दौरान एक शख्स की मौत हो गई है. धमदाहा थाना क्षेत्र के कबइया निवासी जयनंदन मंडल की मौत गोली लगने हुई है. वो स्कॉर्पियो मालिक सह ड्राइवर था. जो वाहन से बारात में मल्टीहा से मंजोरा लेकर जा रहा था. जैसे ही वह रहिचरनमा के पास पहुंचा, पहले से घात लगाए अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान विरोध करने पर गोली चला दी. स्कॉर्पियो में बैठे दो लोगों को गोली लगी जिसमें जयनंदन मंडल घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा व्यक्ति गोली लगने से बुरी तरह जख्मी हो गया है.

पढ़ें-पूर्णिया में बदमाशों ने लूट के दौरान युवक को मारी गोली, पैसे छीनकर हुए फरार

बाराती गाड़ी से लूट: घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजन ने बताया कि जयनंदन मंडल स्कॉर्पियो मालिक सह चालक था. कल बारात लेकर मलडीहा गांव से मंजोरा के लिए निकला था, जैसे ही हरिचरनमां गांव के पास पहुंचा पहले से कुछ अपराधिक वहां इंतजार कर रहे थे. उन लोगों ने गाड़ी रोकने का इशारा किया और गाड़ी के रुकते ही लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश करने लगे. जिसका विरोध गाड़ी पर बैठे 4 लोगों ने किया. विरोध को देखते हुआ अपराधियों ने गोली चला दी एक गोली जयनंदन मंडल के सर में लगी जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई.

"जयनंदन मंडल स्कॉर्पियो मालिक सह चालक था. कल बारात लेकर मलडीहा गांव से मंजोरा के लिए निकला था, जैसे ही हरिचरनमां गांव के पास पहुंचा पहले से कुछ अपराधिक वहां इंतजार कर रहे थे. उन लोगों ने गाड़ी रोकने का इशारा किया और गाड़ी के रुकते ही लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश करने लगे. जिसका विरोध गाड़ी पर बैठे 4 लोगों ने किया. विरोध को देखते हुआ अपराधियों ने गोली चला दी."-विनोद कुमार, मृतक के परिजन

जख्मी का चल रहा है इलाज: वहीं दूसरी गोली बगल में बैठे व्यक्ति के सर को छूती हई निकल गई. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. उसका इलाज बिहारीगंज के रेफरल अस्पताल में चल रहा है. मृतक जयनंदन मंडल पूर्णिया के धमदाहा थाना क्षेत्र के कवरिया गांव का रहने वाला है. घटना की जानकारी जैसे ही परिवार वालों को मिली वो लोग घटनास्थल पहुंच गए. सभी का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.