पूर्णियाः जिले के बायसी थाना क्षेत्र के महेशभट्टा बैरियर गांव में अलाव ताप रहे दिव्यांग की आग से जलकर मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त 26 वर्षीय नेपाली ऋषि के रूप में हुई है. हादसे के पहले व्याक्ति ने मच्छर भगाने के लिए चारपाई के पास अलाव जलाया था. लेकिन वही आग काल बन गई और पुआल में आग फैल गई. जिसकी चपेट में आने से दिव्यांग युवक की मौत हो गई.
मच्छर भगाने के लिए जलाया था अलाव
मृतक के भाई ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि नेपाली ऋषि जो शरीर से दिव्यांग थे. शुक्रवार को घर में अकेले थे. नेपाली ऋषि ने मच्छर भगाने के लिए चारपाई के पास अलाव जलाया था. जिस कारण अलाव की आग उनके पुवाल के बिछावन में पकड़ ली. जिससे वह पूरी तरह जल गए. घटनास्थल पर ही दिव्यांग की मौत हो गई.
घटना के वक्त घर में अकेला था मृतक
साथ ही मृतक के भाई ने बाताय कि घटना के समय घर के सभी लोग बाजार गए थे. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई है. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.