पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में विवाहित महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. जिले के बायसी थाना क्षेत्र (Baysi police Station) में इलेक्ट्रिशियन इकबाल पर प्रेम जाल में फंसाकर पहले नाबालिग से शादी करने और अब उसकी हत्या (Married Woman Died In Purnea) करने का आरोप लगा है. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन में जुटी है. मामला हाथीबंदा गांव का है.
ये भी पढ़ें - गया में दफादार के बेटे पर घर में घुसकर विवाहिता के साथ छेड़खानी करने का आरोप
प्रेम प्रसंग में हुई शादी: दरअसल यह मामला बायसी थाना क्षेत्र के हाथीबंदा गांव का है. जहां एक नाबालिग चमन नूरी (16 वर्ष) को कुम्हरवा गांव निवासी इकबाल से प्यार हो गया. जिसके बाद इकबाल ने नाबालिग चमन नूरी से शादी कर लिया. मृतक के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद वह अपनी पत्नी को दिल्ली लेकर गया. दिल्ली से लौटने के बाद उसने पत्नी को कटिहार जिला के तेलता थाना के बालूगंज गांव में अपने खाला के घर पर लाकर उसकी हत्या करने के बाद सॉकर से लगे फंदे से लटका दिया. जिससे किसी को ये खबर न हो कि इसकी हत्या की गई है.
मृतक बेटी के ससुराल पहुंची मां: सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मृतक महिला की मां अल्फा खातून ने बताया कि इकबाल पहले से शादीशुदा था. वह अक्सर बिजली वायरिंग का काम करने के लिए उसके गांव में आता था. पिछले दो महीनें में उसने मेरी बेटी चमन नूरी को प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ निकाह कर लिया. इकबाल निकाह के बाद मेरी बेटी को अपनी मौसी अनवरी खातून के घर लेकर चला गया. उन्हें सूचना मिली कि उसकी बहन की हत्या कर दी गई है. जब वे लोग वहां पहुंचे तो देखा कि नूरी का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला. शव का घुटना जमीन से सटा हुआ था.
ये भी पढ़ें - 5 युवकों ने वृद्ध महिला के साथ की सामूहिक दुष्कर्म की कोशिश, नाकाम होने पर चाकुओं से गोदा'
मायके वालों ने किया एफआईआर: मृतक महिला के मायके वालों ने पति इकबाल, उसके पिता मंसूर, मां नरगिस, मौसी अनवरी खातून, भाई नबूवत और इकबाल की पहली पत्नी बबली पर तेलता थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. वहीं एफआईआर दर्ज करने के बाद तेलता थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की छानबीन कर रही है.