पूर्णिया: जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. सहायक थाना क्षेत्र के नया टोला मोहल्ले से एक कार्टन से नवजात बच्चे का शव बरामद हुआ है. इसकी सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की जानकारी थाने को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को ले गई.
![घटनास्थल पर भीड़](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pur-01-navjaat-avb-03sep-id-bh10019_03092020091511_0309f_00192_520.jpg)
बताया जाता है कि स्थानीय लोगों को जानकारी मिली कि सड़क किनारे ट्रांसफार्मर के पास एक कार्टन में नवजात का शव फेंका हुआ है. लोग अपने-अपने घरों से निकल घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस जगह पर नवजात का शव मिला है, उसके अगल-बगल लाइन बाजार इलाके में कई प्राइवेट नर्सिंग होम हैं. उसी नर्सिंग होम में नाजायज तौर पर डिलीवरी कराकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया जाता है.
सुबह मिली जानकारी
स्थानीय ने बताया कि जब वह सुबह मॉर्निंग वॉक करने निकले थे. उस समय कार्टन सड़क किनारे फेंका हुआ नहीं था. जब मॉर्निंग वॉक करके वापस लौटे तब कार्टन पर निगाह पड़ी. जब उन्होंने कार्टन के पास जाकर देखा तो उसमें नवजात का शव पड़ा हुआ था. बात धीरे-धीरे पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. लोगों ने बताया कि इस तरह की यह पहली घटना नहीं है. इस इलाके में इस तरह की घटना बराबर दिखती है.