ETV Bharat / state

पूर्णिया में सड़क किनारे मिला नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस - purnea bihar

हाट थाना लाइन बाजार के सड़क किनारे मृत अवस्था में मिला नवजात का शव. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस कर रही मामले की जांच.

स्थानीय लोग
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 11:13 PM IST

पूर्णियाः हाट थाना लाइन बाजार के सड़क किनारे मृत अवस्था में एक नवजात का शव मिला. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंकर पुलिस जांच में जुट गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि 6 माह में यह तीसरी घटना है.

पहले भी घट चुकी है इस तरह की घटना
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली घटना नहीं है इसके पहले भी इस तरह की घटना घट चुकी है. सबसे बड़ी बात यह है कि लाइन बाजार में कई ऐसे नर्सिंग होम हैं जहां कुंवारी लड़कियों का या तो गर्भपात किया जाता है या नाजायज बच्चों के जन्म के बाद उन्हें लावारिस अवस्था मे फेंक दिया जाता है.

मृत अवस्था में मिला नवजात का शव

घटनास्थल पर लोगों की उमड़ी भीड़
नवजात के मिलने की बात इलाके में फैल गई और महिलाओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी. सभी के जबां पर एक ही बात थी कि लोग मौजमस्ती कर इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं. आखिर इस मासूम का क्या कसूर. यह तो दुनिया में कदम रखने के पहले ही मौत को गले लगा लिया.

aalima khatun
अलीमा खातून, स्थानीय

जरुरत है नर्सिंग होम पर कर्रवाई की
स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुलिस भी इस घटना को अमानवीय मानती है. यह इलाका नर्सिंग होम का गढ़ माना जाता है, ऐसे में जरुरत है नर्सिंग होम पर करवाई करने की. जिससे इस तरह की घटना पर रोक लगाया जा सके.

Local people
स्थानीय लोग

पूर्णियाः हाट थाना लाइन बाजार के सड़क किनारे मृत अवस्था में एक नवजात का शव मिला. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंकर पुलिस जांच में जुट गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि 6 माह में यह तीसरी घटना है.

पहले भी घट चुकी है इस तरह की घटना
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली घटना नहीं है इसके पहले भी इस तरह की घटना घट चुकी है. सबसे बड़ी बात यह है कि लाइन बाजार में कई ऐसे नर्सिंग होम हैं जहां कुंवारी लड़कियों का या तो गर्भपात किया जाता है या नाजायज बच्चों के जन्म के बाद उन्हें लावारिस अवस्था मे फेंक दिया जाता है.

मृत अवस्था में मिला नवजात का शव

घटनास्थल पर लोगों की उमड़ी भीड़
नवजात के मिलने की बात इलाके में फैल गई और महिलाओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी. सभी के जबां पर एक ही बात थी कि लोग मौजमस्ती कर इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं. आखिर इस मासूम का क्या कसूर. यह तो दुनिया में कदम रखने के पहले ही मौत को गले लगा लिया.

aalima khatun
अलीमा खातून, स्थानीय

जरुरत है नर्सिंग होम पर कर्रवाई की
स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुलिस भी इस घटना को अमानवीय मानती है. यह इलाका नर्सिंग होम का गढ़ माना जाता है, ऐसे में जरुरत है नर्सिंग होम पर करवाई करने की. जिससे इस तरह की घटना पर रोक लगाया जा सके.

Local people
स्थानीय लोग
Intro:ANCHOR---पुर्णिया के के हाट थाना के लाइन बाजार के सड़क किनारे किसी ने मृत अवस्था मे नवजात को फेका । लगता है किसी ने इस बच्चे को नर्शिग होम में इस नवजात को दिया था जन्म और कुमारी मा बनने से इस तरह के घटना को दिया अंजाम । पुलिस घटनास्थल पर पहुच कर रही है जांच । स्थानीय लोगो ने बताया कि 6 माह में यह है तीसरी घटना ।


Body:VO---स्थानीय लोगो की माने तो यह पहली घटना नही है । पिछले 6 माह में यह तीसरी घटना है । इसके पहले भी इस तरह की घटना घट चुकी है ।स्थानीय लोग चंदा कर नवजात को दफनाया । नही तो यह नवजात लावारिस कुतो का बन सकता था शिकार । सबसे बड़ी बात यह कि लाइन बाजार में कई ऐसे नर्शिग होम ऐसे है जहाँ कुमारी लड़कियों का या तो ओवर्सन किया जाता है या नाजायज जन्मे नवजात के जन्म के बाद लावारिस अवस्था मे फेक दिया जाता है । नवजात के मिलने की बात आग की तरह इलाके में फैल गई और महिलाओं के साथ साथ स्थानीय लोग की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी । सभी के जुबान पर एक ही बात की लोग मौजमस्ती कर इस तरह की घटना को अंजाम देते है । आखिर इस मासूम का क्या कसूर । यह तो दुनिया मे कदम रखने के साथ ही मौत को गले लगा दिया गया । स्थानीय की मसने तो इस तरह की घटना इस इलाके में अकसर घटती है । अगर किसी की निगाह पड़ जाती है तो उनके द्वारा दुकानदारो से चंदा इकठा कर दफना दिया जाता है और अगर पहले आवारा कुत्तों का भी शिकार मासूम नवजात हो जाते हैं । स्थानीय के साथ साथ पुलिस भी इस घटना को अमानवीय मानती है । यह इलाका नर्सिग होम का गढ़ माना जाता है । जरूरत है नर्सिग होम पर करवाई करने की । जिससे इस तरह की घटना पर रोक लग सके ।

BYTE---अलीमा खातून ( स्थानीय महिला )
BYTE--- रौसन ( स्थानीय )
BYTE---फिरोज ( दरोगा )


Conclusion:इस तरह की घटना रिश्ते को सर्मसार करता है और मानवता पर उंगली उठाता है ।

ABHAY KUMAR SINHA

E TV BHARAT
PURNIA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.