पूर्णिया: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दिया है. लेकिन इसका असर आम लोगों पर कम पड़ता दिख रहा है. सदर अस्पताल में भी मरीजों से मिलने आए परिजन सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: सड़क पर उतरे डीएम, कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों का काटा चालान
गाइडलाइन के नियमों का उल्लंघन
सदर अस्पताल के सर्जिकल वार्ड नंबर-1 और 2 में मरीजों से मिलने आए उनके परिजन सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए नजर आ रहे हैं. परिजन न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे और न ही मास्क लगाते हुए नजर आ रहे हैं. बाहर से आए परिजन बगैर हाथ-पैर धुले ही मरीज के पास मिलने पहुंच जा रहे हैं. जिससे कोरोना वायरस फैलने का खतरा और भी ज्यादा बढ़ गया है.
ये भी पढ़ें: बांका: सरकार के कोरोना गाइडलाइन का JDU विधायक ने किया उल्लंघन, होली के गाने पर कार्यकर्ताओं संग ने लगाए ठुमके
प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत
अस्पताल प्रशासन को इस पर ध्यान देने की जरूरत है. बाहर से आ रहे परिजनों पर निगाह रखने की जरूरत है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ सरकार के माध्यम से चलाए जा रहे गाइडलाइन्स का पालन भी कराना आवश्यक है.
कोरोना से बचने के लिए आप हमेशा 6 फीट की दूरी रखिए, मास्क लगाकर ही घर से बाहर जाइए और हाथ को बराबर धुलते रहिए. भीड़-भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचना चाहिए. -एनके झा, चिकित्सक, सदर अस्पताल