ETV Bharat / state

जमीन विवाद में मध्यस्थता करने पहुंचे पिता-पुत्र की चाकू गोदकर हत्या

पूर्णिया में दोनों पक्षों के बीच जमीन विवाद में बीच-बचान करने गए पिता और पुत्र की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है. मामले में घायल के द्वारा 9 लोग को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. जिसमें पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर..

Murder of father son reached to intervene in land dispute in Purnia
Murder of father son reached to intervene in land dispute in Purnia
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 9:59 AM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले में जमीन विवाद (Land Dispute) का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन जमीन विवाद में लोगों की हत्याएं (Murder In Land Dispute) हो रही है. मामला जिले के बायसी थाना क्षेत्र के हाथी बंदा गांव का है. यहां सोमवार को दोनों पक्षों के बीच जमीन विवाद में मध्यस्थता करने गए पिता और दो बेटे पर चाकू से हमला (Knife Attack) किया गया. दोनों को आनन-फानन में अस्पताल लाया गया. जहां से उन्हें बंगाल रेफर किया गया. देर रात दोनों बाप-बेटे की मौत हो गयी. एक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

यह भी पढ़ें - पूर्णिया: जमीन विवाद में सरपंच के रिश्तेदार की गला रेतकर हत्या

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार को बायसी थाना क्षेत्र के हाथी बंदा गांव में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में जमकर मारपीट हो रही थी. इस दौरान मामले को शांत करने गए दीयाउद्दीन (पिता) और उनके दो बेटे पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया. जिसमें तीनों लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. जिसके बाद परिजनों ने आनन फानन में घायलों को इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भर्ती कराया.

घायलों की हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें पूर्णिया से सिलीगुड़ी रेफर कर दिया था. जहां इलाज के दौरान दीयाउद्दीन और उनके एक बेटे की मौत हो गई. जबकि एक बेटे का इलाज अब भी पूर्णिया सदर अस्पताल में चल रहा है. जिसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है.

वहीं, इस घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति बन गई है. सोमवार को घायल अवस्था में जियाउद्दीन (पिता) ने पुलिस के सामने आरोपियों का नाम बताया था. जिसमें उन्होंने गांव के ही मंजूर, खुर्शीद, जहांगीर और मुस्तीव को हमले का नामजद अभियुक्त बनाया था. इस पूरे मामले में घायल के द्वारा 9 लोग को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. जिसमें पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, 7 लोग इस मामले में अभी भी फरार हैं.

यह भी पढ़ें - जमीन के लिए खूनी खेल... पहले लाठी-डंडों से पीटा... भागने की कोशिश की तो गोलियों से भून डाला

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले में जमीन विवाद (Land Dispute) का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन जमीन विवाद में लोगों की हत्याएं (Murder In Land Dispute) हो रही है. मामला जिले के बायसी थाना क्षेत्र के हाथी बंदा गांव का है. यहां सोमवार को दोनों पक्षों के बीच जमीन विवाद में मध्यस्थता करने गए पिता और दो बेटे पर चाकू से हमला (Knife Attack) किया गया. दोनों को आनन-फानन में अस्पताल लाया गया. जहां से उन्हें बंगाल रेफर किया गया. देर रात दोनों बाप-बेटे की मौत हो गयी. एक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

यह भी पढ़ें - पूर्णिया: जमीन विवाद में सरपंच के रिश्तेदार की गला रेतकर हत्या

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार को बायसी थाना क्षेत्र के हाथी बंदा गांव में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में जमकर मारपीट हो रही थी. इस दौरान मामले को शांत करने गए दीयाउद्दीन (पिता) और उनके दो बेटे पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया. जिसमें तीनों लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. जिसके बाद परिजनों ने आनन फानन में घायलों को इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भर्ती कराया.

घायलों की हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें पूर्णिया से सिलीगुड़ी रेफर कर दिया था. जहां इलाज के दौरान दीयाउद्दीन और उनके एक बेटे की मौत हो गई. जबकि एक बेटे का इलाज अब भी पूर्णिया सदर अस्पताल में चल रहा है. जिसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है.

वहीं, इस घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति बन गई है. सोमवार को घायल अवस्था में जियाउद्दीन (पिता) ने पुलिस के सामने आरोपियों का नाम बताया था. जिसमें उन्होंने गांव के ही मंजूर, खुर्शीद, जहांगीर और मुस्तीव को हमले का नामजद अभियुक्त बनाया था. इस पूरे मामले में घायल के द्वारा 9 लोग को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. जिसमें पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, 7 लोग इस मामले में अभी भी फरार हैं.

यह भी पढ़ें - जमीन के लिए खूनी खेल... पहले लाठी-डंडों से पीटा... भागने की कोशिश की तो गोलियों से भून डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.