पूर्णिया: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं रहे. मुंबई स्थित फ्लैट में उन्होंने सुसाइड कर लिया है. हालांकि. सुशांत ने यह कदम क्यों उठाया इसकी वजहें साफ नहीं हो सकी है. वहीं इस घटना के बाद सुशांत के पैतृक गांव बी. कोठी के मलडीहा में मातम पसर हुआ है. सुशांत के रिश्तेदारों और गांव वालों को यकीन नहीं हो रहा कि सुशांत का निधन हो गया है.
पूर्णिया में सुशांत के पैतृक आवास में उनके चाचा राकेश सिंह, बड़े भाई और छातापुर विधायक नीरज कुमार बबलू, भाभी नूतन सिंह समेत पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है. वहीं, बचपन के दोस्त भी मर्माहत हैं.
जिंदादिल था मेरा भतीजा- राकेश सिंह
ईटीवी भारत से बात करते हुए सुशांत के चाचा राकेश सिंह ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि उनका भतीजा सुशांत अब इस दुनिया में नहीं रहा. इस सैड न्यूज के बाद रिश्तेदारों का लगातार फोन आ रहा है. घर वाले सदमे में हैं. किसी को यह समझ नहीं आ रहा कि ये सब कैसे हुआ. सुशांत के चाचा राकेश सिंह ने बताया कि वह बहुत मिलनसार और जिंदादिल थे. इतने बड़े एक्टर बनने के बाद भी वे किसी में फर्क नहीं समझते थे और अपनी जिंदगी को एक आम इंसान की तरह जीते थे.
17 साल बाद आए थे पूर्णिया
12 मई 2019 को सुशांत सिंह 17 साल बाद अपने पैतृक गांव मलडीहा मुंडन की रश्मों की अदायगी के लिए पहुंचे थे. तब सुशांत सिंह राजपूत ने बी कोठी स्थित बरुनेश्वर धाम मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना और जलाभिषेक भी किया था. इस दौरान वे बचपन की सारी यादें ताजा करने अपने दोस्तों से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान सुशांत को देखने के लिए लोगों की भीड़ गांव में उमड़ पड़ी थी. सुशांत सिंह राजपूत बोरणय के स्व० महेश्वर प्रसाद सिंह के नाती हैं.
पढ़ें ये खबर- पटना स्थित सुशांत सिंह राजपूत के आवास पर जुटी भीड़, सदमे में परिवार