पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म (Molestation with minor in Purnea) का मामला सामने आया है. पीड़िता के अनुसार उसके दोस्त ने ही प्रेम जाल में फंसा कर अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. यह मामला कसवा थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने इस मामले में युवती के दोस्त को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. वहीं अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ेंः पूर्णिया में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार
प्रेमी व उसके दोस्तों ने किया सामूहिक दुष्कर्मः पीड़िता ने स्थानीय थाने में चार लोगों पर जबरदस्ती रेप करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. नाबालिग लड़की ने दर्ज शिकायत में बताया है कि प्रेमी ने तीन दोस्तों के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना देर रात की है. काफी कम उम्र होने के कारण नाबालिग बहुत कुछ कहने से कतरा रही है. हालांकि इस मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर चार में से एक मुख्य आरोपी यानी की नाबालिग के प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
फोन कर प्रेमी ने मिलने बुलाया थाः वहीं अब पुलिस नाबालिग का मेडिकल टेस्ट करवाकर 164 का बयान करवाने के लिए भेजा है. इस मामले पर अब सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि पीड़िता ने बताया है कि वह एक युवक से प्रेम करती थी. प्रेमी से उसकी अक्सर मोबाइल पर बात होती थी. साथ ही उससे चोरी-छिपे मुलाकात भी होती थी. उसके प्रेमी ने फोन कर उसे बुलाया और दोनों घर के पीछे बांस बिट्टी में बातचीत कर रहे थे. इसके बाद उसके 3 और दोस्त वहां पहुंच गए और उसके साथ जबरदस्ती करने लगे.
मुख्य अभियुक्त गिरफ्तारः सदर एसडीपीओ ने बताया है कि इस घटना को लेकर पीड़ित लड़की की ओर से संबंधित स्थानीय थाने में 4 युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इसमें से एक मुख्य अभियुक्त नाबालिग का प्रेमी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. हिरासत में लेकर पूछताछ कर जेल भेज दिया गया. वहीं अन्य फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द से जल्द सभी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
"इस घटना को लेकर पीड़ित लड़की की ओर से संबंधित स्थानीय थाने में 4 युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इसमें से एक मुख्य अभियुक्त नाबालिग का प्रेमी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. हिरासत में लेकर पूछताछ कर जेल भेज दिया गया. वहीं अन्य फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है"- पुष्कर कुमार, डीएसपी