पूर्णिया: शहर के लाइन बाजार इलाके से मोबाइल छीनकर भाग रहे एक चोर की भीड़ ने जमकर धुनाई कर दी. उग्र भीड़ का आक्रोश ऐसा था कि भीड़ ने चोर की पिटाई के बाद उसकी बाइक को आग के हवाले कर दिया. जिसके बाद सड़क पर बाइक धू-धूकर जलने लगी. वहीं, पकड़ा गया चोर के. नगर प्रखंड के परोरा गांव का निवासी मोहम्मद मुजाहिद बताया जा रहा है.
मोबाइल छीनने की कोशिश नाकाम
दरअसल, पूरी घटना के. हाट थाना क्षेत्र के लाइन बाजार चौक के पास की है. जहां अपाची बाइक से आए शातिर चोर की राह चलते युवक से मोबाइल छीनने की कोशिश नाकाम रही. युवक के शोर मचाने पर भीड़ ने बाइक से भाग रहे युवक को धर दबोचा और जमकर उसकी पिटाई कर दी.
चोर को पीट-पीटकर किया अधमरा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शातिर चोर बाइक से मोबाइल छिनतई की घटना को अंजाम देने पहुंचे थे. वे दो की संख्या में थे. जिनमें से एक शोर मचने पर बाइक छोड़ पोस्टमार्टम रोड के रास्ते फरार हो गया. वहीं, दूसरा चोर बाइक लेकर भागने के चक्कर में मॉब के हत्थे चढ़ गया. जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने पकड़े गए चोर की जमकर धुनाई कर दी. उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया.
ये भी पढ़ेंः बिहार : 20 में हर दिन हुए 8 मर्डर, 'ट्रिपल सी' के लिए CM नीतीश का क्या है ACTION?
घायल चोर को थाने ले गई पुलिस
वहीं, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस युवक को भीड़ से बचाकर थाने ले गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग को बुझाया. पुलिस बाइक को भी जब्त कर थाने ले गई.