ETV Bharat / state

पूर्णिया: रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने डॉक्टर और मैनेजर को बेरहमी से पीटा - बिहार में रंगदारी

पूर्णिया के लाइन बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में रंगदारी के कारण मारपीट का मामला सामने आया है. जहां रंगदारी नहीं देने पर दबंगों ने डॉक्टर और मैनेजर को पीटा.

पूर्णिया
पूर्णिया
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 4:21 PM IST

पूर्णिया(लाइन बाजार): जिले से रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों की ओर से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि लाइन बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में बदमाशों ने डॉक्टर और मैनेजर को बुरी तरह से पीटा. इस दौरान मैनेजर को गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल उसका इलाज पूर्णिया सदर अस्पताल में जारी है.

घायल मैनेजर गुलाबबाग निवासी रवि यादव बताया जा रहा है. मामले की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि एक दिन पहले कुछ लोग रंगदारी मांगने अस्पताल आए. रंगदारी नहीं देने पर उन्होंने देख लेने की धमकी दी थी. उसके बाद दिनदहाड़े करीब 12 बजे आधा दर्जन दबंग आए और पिटाई शुरू कर दी.

दबंगों की दबंगई
पीड़ित रवि यादव की मानें तो बदमाश झुंड में अस्पताल में दाखिल हुए और रुपया मांगने लगे. विरोध करने पर उन्होंने डॉक्टर और कर्मी की पिटाई की. शोर मचाने पर सभी दबंग भागने लगे. लेकिन लोगों ने एक को पकड़ लिया और घटना की सूचना के हाट थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.

पुलिस पर गंभीर आरोप
बता दें कि घायल रवि यादव ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका आरोप है कि पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेने की बजाय उसे मौके से भगा दिया. रवि यादव ने मारपीट का आरोप लाइन बाजार के ही कुछ दंबगों पर लगाया है और इस संबंध में हाट थाने में लिखित शिकायत भी की है.

पूर्णिया(लाइन बाजार): जिले से रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों की ओर से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि लाइन बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में बदमाशों ने डॉक्टर और मैनेजर को बुरी तरह से पीटा. इस दौरान मैनेजर को गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल उसका इलाज पूर्णिया सदर अस्पताल में जारी है.

घायल मैनेजर गुलाबबाग निवासी रवि यादव बताया जा रहा है. मामले की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि एक दिन पहले कुछ लोग रंगदारी मांगने अस्पताल आए. रंगदारी नहीं देने पर उन्होंने देख लेने की धमकी दी थी. उसके बाद दिनदहाड़े करीब 12 बजे आधा दर्जन दबंग आए और पिटाई शुरू कर दी.

दबंगों की दबंगई
पीड़ित रवि यादव की मानें तो बदमाश झुंड में अस्पताल में दाखिल हुए और रुपया मांगने लगे. विरोध करने पर उन्होंने डॉक्टर और कर्मी की पिटाई की. शोर मचाने पर सभी दबंग भागने लगे. लेकिन लोगों ने एक को पकड़ लिया और घटना की सूचना के हाट थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.

पुलिस पर गंभीर आरोप
बता दें कि घायल रवि यादव ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका आरोप है कि पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेने की बजाय उसे मौके से भगा दिया. रवि यादव ने मारपीट का आरोप लाइन बाजार के ही कुछ दंबगों पर लगाया है और इस संबंध में हाट थाने में लिखित शिकायत भी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.