पूर्णिया: जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का जोरदार असर हुआ है. ईटीवी भारत ने बीते रविवार को आर्थिक परेशानियों से जूझ रही पूर्णिया विश्वविद्यालय की गर्भवती शिक्षिका छाया की आवाज उठाई थी. इस खबर पर संज्ञान लेते हुए गन्ना मंत्री बीमा भारती ने शिक्षिका से मुलाकात करने धरनास्थल पर पहुंची. इस दौरान उन्होंने आर्थिक मदद के साथ जल्द वेतन भुगतान करवाने का आश्वासन दिया.
बता दें कि कैमरे पर अपना दर्द बयां करते हुए शिक्षिका फूट-फूट कर रो पड़ी थी. वहीं, शिक्षिका से मुलाकात करने पहुंचीं मंत्री बीमा भारती ने अपने संबोधन में ईटीवी भारत का आभार जताया. साथ ही बीमा भारती ने धरनास्थल पर डटे अनशनकर्मियों का अनशन तुड़वाया.
हरसंभव मदद का आश्वासन
इस मौके पर मंत्री बीमा भारती ने कहा कि शिक्षका आर्थिक समस्याओं और मानसिक प्रताड़ना की शिकार थी. एक गर्भवती महिला के साथ ऐसा दुर्व्यवहार सरकार कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. जल्द से जल्द शिक्षिका को वेतन दिलवाया जाएगा. वहीं, तत्काल प्रभाव से स्वयं सहायता से मदद का भरोसा दिया है. साथ ही बीमा भारती ने कहा कि शिक्षिका छाया को उन्होंने अपना नंबर दिया है. छाया को जब भी मदद की जरूरत हो मुझे कह सकती है.
ये भी पढ़ें-पूर्णिया: 3 साल से वेतन नहीं मिलने पर अन्य कर्मियों के साथ धरने पर बैठी गर्भवती शिक्षिका
ईटीवी भारत के प्रति किया आभार प्रकट
शिक्षिका छाया ने अपनी आवाज उठाने के लिए ईटीवी भारत के प्रति आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि ईटीवी भारत के कारण ही मंत्री बीमा भारती उनसे मुलाकात कर उनकी परेशानी को जाना. बताया जा रहा है कि एमएलसी संजय भी धरनास्थल पर पहुंचकर शिक्षिका से मिले थे. साथ ही अनशन कारियों से उनकी तबीयत के बारे में भी जानकारी ली थी. वहीं, उन्होंने भी हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया था.