पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में सड़क हादसा (Road Accident in Purnea) हुआ है. जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र में कांवरियों से भरी बस एनएच 31 पर डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में 30 से 35 कांवरिया बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. जिनमें पांच की हालत नाजुक है. घायलों का इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल और पूर्णिया में चल रहा है. ये लोग बाबा नगरी देवघर से जल चढ़ाकर वापस अपने घर किशनगंज जिले के छत्तरघाट गांव लौट रहे थे.
ये भी पढ़ें: ड्राइविंग सीख रही लड़की ने व्यक्ति को कुचला, तेज रफ्तार ने ली 6 साल के बच्चे की जान
कांवरियों से भरी बस डिवाइडर से टकराई: घायल कांवरियों की मानें तो बस ड्राइवर को नींद आ गई. जिस वजह से यह बड़ा हादसा हुआ. बस पर लगभग 70 कांवरिये सवार थे. कुछ कांवरिया बस की छत पर भी बैठे हुए थे. बस की रफ्तार काफी तेज थी. घटनास्थल पर दुर्घटनाग्रस्त बस की स्थिति को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि बस डिवाइडर से कितनी जबरदस्त तरीके से टकराई होगी. घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि फिलहाल फर्स्ट ऐड करते हुए सीटी स्कैन करवाने के लिए कांवरियों को भेजा जा रहा है. उसके बाद उनकी स्थिति को देखते हुए आगे की कार्रवाही की जाएगी.
"हम लोग बाबा नगरी से जल चढ़ाकर वापस आ रहे थे, तभी पूर्णिया के डगरूआ थाना क्षेत्र के एनएच पर हमारी बस डिवाइडर से टकरा गई. लगभग 30 से 35 कांवरिया घायल हुए हैं. 5 लोगों को बहुत चोट लगी है. उनका खून भी बहुत बह गया है. हमलोग किशनगंज जिले के छतरघाट इलाके के रहने वाले हैं"- घायल महिला
ये भी पढ़ें: पूर्णिया के जानकी नगर और बायसी में सड़क हादसा, 2 लोगों की हुई मौत