पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले में अचानक एक घर में आग लग (A House Caught Fire in Purnea) गई. आग की लपट इतनी तेज थी की कि वह अपने साथ अगल-बगल के पांच से छह घरों को जलाकर राख कर दी. आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है. आगलगी से लगभग लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट (Property Worth Lakhs Destroyed in Purnea) होने की संभावना जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- मैजिक वाहन की छत पर बैठकर जा रहा था युवक, तभी हो गया दर्दनाक हादसा...
दरअसल, पूर्णिया के अमौर प्रखंड के झौवाडी पंचायत के खुनखुनी गांव में अचानक एक पीने के घर में आग लग गई. आग ने धीरे धीरे विकराल रूप लेते हुए लगभग आधा दर्जन घरों को अपने चपेट में ले लिया.
अनुमान लगाया जा रहा है आग में लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई है. वहीं स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश करते हुए फायर बिग्रेड को घटना की सूचना दी. किसी तरह आग पर काबू पाया गया. आशंका जताई जा रही है कि यह आग बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. हालांकि आग लगने से किसी भी प्रकार की हानि की सूचना नहीं है.
ये भी पढ़ें- सड़क हादसे में बैंक कर्मी की मौत, अज्ञात वाहन और बाइक की आमाने-सामने की टक्कर
ये भी पढ़ें- पूर्णिया में खुलेगा ब्लड बैंक, 4 जिलों के ब्लड बैंक के लाइसेंस का होगा नवीनीकरण: मंगल पांडेय