पूर्णियाः पूर्णिया विश्वविद्यालय में कोरोना ने कहर बरपाया है. 3 दिन पहले विवि के परीक्षा नियंत्रक के कोरोना पोजेटिव पाए जाने के बाद मंगलवार को विश्वविद्यालय परिसर में कोविड जांच शिविर आयोजित किया गया, जिसके बाद कोरोना संक्रमण के एक साथ 8 केस मिलने से समूचे विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गया.
8 पॉजिटिव मरीज की हुई पहचान
मंगलवार को कुल 114 शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों की जांच की गई. जिसमे कुल 08 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. बता दें किृ विश्वविद्यालय के दो उच्च पदस्थ कर्मी पॉजिटिव हुए थे. वहीं मंगलवार को संक्रमण के एक साथ 8 मामले सामने आने के बाद विश्वविद्यालय से जुड़े अब तक कुल 10 कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं.
इसे भी पढ़ेंः पटना: एम्स में कोरोना से IAS अधिकारी और सब इंस्पेक्टर की मौत
कौन-कौन हुए संक्रमित
यूनिवर्सिटी में चली जांच में जो 08 पॉजिटिव चिन्हित हुए हैं, उनमें विश्वविद्यालय के 06 शिक्षकेतर कर्मी, 01 सुरक्षा गार्ड और एक प्रबंधन का छात्र शामिल है. पूर्व से परीक्षा विभाग के एक उच्च पदस्थ और स्नातकोत्तर वाणिज्य एवम प्रबंधन विभाग के सहायक प्राध्यापक इस सूची में शामिल हैं. कोरोना के बढ़ते दायरे को देखते हुए शिक्षकों और कर्मियों में दहशत है.
इसे भी पढ़ेंः कोरोना सेकेंड वेव @पटना: 1 सप्ताह में अब तक 56 की मौत
15 व 16 को विवि प्रशासनिक भवन रहेगा बंद
पूर्णिया विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ आर एन ओझा ने कुल 10 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि करते हुए कहा कि 14 अप्रैल को अवकाश के दिन विश्वविद्यालय परिसर को सेनेटाइज किया जाएगा. उसके बाद 15 व 16 अप्रैल को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन को बंद रखा जाएगा. जिसके चलते विश्वविद्यालय का काम -काज पूरी बाधित रहेगा.