ETV Bharat / state

पूर्णिया: रुपये के लेन-देन में मखाना व्यवसायी का अपहरण, पत्नी की निशानदेही पर पुलिस ने किया बरामद - bihar news

पूर्णिया में रुपये के लेन-देन में देरी होने पर मखाना व्यवसाई को उसके ही बिजनेस पार्टनरों ने अपहरण कर लिया. लेकिन, पुलिस की मुस्तैदी से अगवा व्यापारी अपहरणकर्ताओं के चुंगग से छुड़ा लिया गया. मखान व्यवसाई की पत्नी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मखाना व्यवसायी का अपहरण
मखाना व्यवसायी का अपहरण
author img

By

Published : Aug 29, 2021, 5:59 AM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया (Crime In Purnea) जिले के मुफस्सिल थाना (Mufassil Thana) के बेलौरी बाईपास से शुक्रवार दोपहर अगवा हुए, मखाना व्यवसायी (Makhana Businessman) विपिन कुमार झा उर्फ कन्हैया को पुलिस ने अपराधियों के चंगुल से छुड़ा लिया. रुपए की लेनदेन को लेकर हथियार के बल पर व्यवसायी को अगवा (Businessman Kidnapped) किए जाने की बात सामने आ रही है.

ये भी पढ़ें- पूर्णिया: रेड लाइट एरिया में पुलिस ने मारा छापा, हिरासत में ली गईं 11 लड़कियां

घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर एक स्कॉर्पियो, पूर्णिया की ओर से आ रही थी तभी बाईपास एमए फर्नीचर के समीप घात लगाकर बैठे पार्टनरों ने मखाना व्यवसायी को जबरन उनकी कार से उतारकर मारपीट करने लगे. इसके बाद व्यवसायी को बंदूक की नोंक पर अगवा कर अपने साथ ले गए.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- पूर्णिया में दो बाइकों की सीधी टक्कर में 2 लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

घटना के बाद से मखाना व्यवसायी के परिजन काफी भयभीत थे. उन्होंने बताया कि उन्हें पहले-पहल लगा कि यह अपहरण का मामला है. तुरंत, इसकी सूचना मुफस्सिल थानाध्यक्ष को दी गई. मुफस्सिल थाना के समीप भी बैरिकेडिंग कर अपहरणकर्ता को पकड़ने का प्रयास किया गया. वहीं, इस संबंध में अपहृत मखाना व्यवसाई की पत्नी ने थाना में आवेदन देकर जल्द से जल्द अपने पति की बरामदगी को लेकर गुहार लगाई.

पत्नी की निशानदेही पर अपहृत मखाना व्यवसायी, विपिन कुमार झा को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सपनी से पुलिस ने बरामद कर लिया है. मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस संबंध में अपहृत मखाना व्यवसायी विपिन कुमार झा ने बताया कि मेरे साथ रुपया का लेनदेन था, लेकिन रुपया देने में देरी हो रही थी, जिसके बाद बिजनेस पार्टनर ने उन्हें हथियार के बल पर अगवा कर लिया और उनके साथ मारपीट की.

ये भी पढ़ें- पूर्णिया के रुपौली ब्लॉक के लोग हैं बेघर, नीतीश कुमार का आश्वासन भी नहीं आ रहा काम

मामले के संबंध में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि अगवा किये गए मखाना व्यवसायी विपिन कुमार झा को सपनी से बरामद कर लिया गया है. उनकी पत्नी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. बताते चलें कि पूर्णिया में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. कुछ दिन पहले ही जिले में मोबाइल छिनकर भाग रहे झपटमार (Jhaptmar) को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

झपटमार गैंग (Jhaptmar Gang) के तीन अन्य चोर मौके से फरार हो गए. लोगों ने मोबाइल चोर (Mobile Thief) को दमभर पीटा फिर पुलिस के हवाले कर दिया. पीड़िता की ओर से केहाट थाने (Kehat Police Station) में मामला दर्ज करा दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- पूर्णिया: दोस्तों ने ही उतारा था हर्ष को मौत के घाट, पिस्टल निकाल सीने में दाग दी थी गोली

ये भी पढ़ें- VIDEO: बैंक से बाहर निकलते ही सीने पर तान दी पिस्तौल, CCTV में कैद हुई वारदात

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया (Crime In Purnea) जिले के मुफस्सिल थाना (Mufassil Thana) के बेलौरी बाईपास से शुक्रवार दोपहर अगवा हुए, मखाना व्यवसायी (Makhana Businessman) विपिन कुमार झा उर्फ कन्हैया को पुलिस ने अपराधियों के चंगुल से छुड़ा लिया. रुपए की लेनदेन को लेकर हथियार के बल पर व्यवसायी को अगवा (Businessman Kidnapped) किए जाने की बात सामने आ रही है.

ये भी पढ़ें- पूर्णिया: रेड लाइट एरिया में पुलिस ने मारा छापा, हिरासत में ली गईं 11 लड़कियां

घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर एक स्कॉर्पियो, पूर्णिया की ओर से आ रही थी तभी बाईपास एमए फर्नीचर के समीप घात लगाकर बैठे पार्टनरों ने मखाना व्यवसायी को जबरन उनकी कार से उतारकर मारपीट करने लगे. इसके बाद व्यवसायी को बंदूक की नोंक पर अगवा कर अपने साथ ले गए.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- पूर्णिया में दो बाइकों की सीधी टक्कर में 2 लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

घटना के बाद से मखाना व्यवसायी के परिजन काफी भयभीत थे. उन्होंने बताया कि उन्हें पहले-पहल लगा कि यह अपहरण का मामला है. तुरंत, इसकी सूचना मुफस्सिल थानाध्यक्ष को दी गई. मुफस्सिल थाना के समीप भी बैरिकेडिंग कर अपहरणकर्ता को पकड़ने का प्रयास किया गया. वहीं, इस संबंध में अपहृत मखाना व्यवसाई की पत्नी ने थाना में आवेदन देकर जल्द से जल्द अपने पति की बरामदगी को लेकर गुहार लगाई.

पत्नी की निशानदेही पर अपहृत मखाना व्यवसायी, विपिन कुमार झा को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सपनी से पुलिस ने बरामद कर लिया है. मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस संबंध में अपहृत मखाना व्यवसायी विपिन कुमार झा ने बताया कि मेरे साथ रुपया का लेनदेन था, लेकिन रुपया देने में देरी हो रही थी, जिसके बाद बिजनेस पार्टनर ने उन्हें हथियार के बल पर अगवा कर लिया और उनके साथ मारपीट की.

ये भी पढ़ें- पूर्णिया के रुपौली ब्लॉक के लोग हैं बेघर, नीतीश कुमार का आश्वासन भी नहीं आ रहा काम

मामले के संबंध में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि अगवा किये गए मखाना व्यवसायी विपिन कुमार झा को सपनी से बरामद कर लिया गया है. उनकी पत्नी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. बताते चलें कि पूर्णिया में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. कुछ दिन पहले ही जिले में मोबाइल छिनकर भाग रहे झपटमार (Jhaptmar) को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

झपटमार गैंग (Jhaptmar Gang) के तीन अन्य चोर मौके से फरार हो गए. लोगों ने मोबाइल चोर (Mobile Thief) को दमभर पीटा फिर पुलिस के हवाले कर दिया. पीड़िता की ओर से केहाट थाने (Kehat Police Station) में मामला दर्ज करा दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- पूर्णिया: दोस्तों ने ही उतारा था हर्ष को मौत के घाट, पिस्टल निकाल सीने में दाग दी थी गोली

ये भी पढ़ें- VIDEO: बैंक से बाहर निकलते ही सीने पर तान दी पिस्तौल, CCTV में कैद हुई वारदात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.