पूर्णिया: लोजपा नेता एवं आदिवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल उरांव की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. लोजपा नेता की हत्या में नाम सामने आने पर आरोपी अंकित यादव फरार था. गिरफ्तार आरोपी अंकित यादव के पास से हथियार भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें- DMCH लाए गए JAP सुप्रीमो, हाथ जोड़कर बोले पप्पू यादव-'नीतीश जी...मारिए मत'
बता दें कि लोजपा नेता और आदिवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल उरांव की अपराधियों ने अपहरण कर हत्या कर दी. इस मामले में अपहरणकर्ताओं ने पीड़ित परिवार से 10 लाख की राशि वसूली थी. हत्या के मामले में पुलिस ने अंकित यादव को मुख्य आरोपी बताया था. इस घटना के बाद से अंकित फरार था. जिसे पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. जो पूर्णिया पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है.