पूर्णियाः जिले में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. ताजा मामला शहर के सहायक खजांची थाना इलाके के गुरुद्वारा रोड का है. जहां शातिर चोरों ने दिनदहाड़े बाइक की डिक्की तोड़कर करीब 1 लाख 20 हजार रुपये पर अपना हाथ साफ कर लिया.
चेक और नगद लेकर फरार हुए चोर
पीड़ित मोहम्मद मोजीब ने बताया कि वह शहर के भट्टा बाजार स्थित एसबीआई बैंक से करीब 45 हजार रुपये निकालकर गुरुद्वारा रोड स्थित ऑटो पार्ट्स की दुकान से ऑटो के कुछ पार्ट्स खरीदने गया था. तभी घात लगाए चोरों ने बाइक की डिक्की तोड़कर 45 हजार नकद और 70 हजार रुपये का चेक लेकर फरार हो गए.
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात
चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसमें साफ तौर पर शातिर चोरों को बड़ी ही चालाकी से डिक्की तोड़कर रुपयों पर अपना हाथ साफ करते हुए देखा गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.