ETV Bharat / state

काम के दौरान ग्रैंडर मशीन से मजदूर का गला कटा, हालत नाजुक - purnea

मौके पर मौजूद लोग मजदूर को फौरन सदर अस्पताल ईलाज के लिए लाए. जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

घायल के परिजन
author img

By

Published : Apr 13, 2019, 12:18 PM IST

पूर्णियाः सहायक थाना क्षेत्र के भट्ठा बाजार के पास एक मकान की मरम्मत कर रहे मजदूर के साथ बड़ा हादसा हो गया. ग्रैंडर मशीन से मजदूर का गला कट गया और सीने में चोट आई है. डॉक्टर ने उसे खतरे से बाहर बताया है. फिलहाल, उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

पूर्णिया के सदर थाना के चिमनी बाजार निवासी तौफीक आलम मजदूरी करने के दौरान बाल-बाल बच गए. परिजन की माने तो तौफीक भट्ठा बाजार के एक मकान के दीवार को ग्रैंडर मशीन से काट रहा थे. अचानक उसके हाथ से मशीन छूट कर गले पे जा लगी और उसके गर्दन को काटती हुई सीने पर जा गिरी. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. उसके गले को कटा देख सभी घबरा गए.

बयान देते घायल के परिजन

बेहोशी की हालत में घायल
तौफीक के साथ काम कर रहे लोग ने उसे फौरन सदर अस्पताल ईलाज के लिए लाए. तौफीक की स्थिति नाजुक बनी हुई है. लेकिन डॉ ने उसे खतरे से बाहर बताया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए. घायल तौफीक अभी भी बेहोशी की हालत में है. उसके होश में आने या कुछ घण्टों के बाद ही उसकी स्थिति की जानकारी मिल सकती है. फिलहाल डॉक्टर ने परिजन को बताया कि चिंता की कोई बात नही है. अगर मशीन छिटकती नहीं.

पूर्णियाः सहायक थाना क्षेत्र के भट्ठा बाजार के पास एक मकान की मरम्मत कर रहे मजदूर के साथ बड़ा हादसा हो गया. ग्रैंडर मशीन से मजदूर का गला कट गया और सीने में चोट आई है. डॉक्टर ने उसे खतरे से बाहर बताया है. फिलहाल, उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

पूर्णिया के सदर थाना के चिमनी बाजार निवासी तौफीक आलम मजदूरी करने के दौरान बाल-बाल बच गए. परिजन की माने तो तौफीक भट्ठा बाजार के एक मकान के दीवार को ग्रैंडर मशीन से काट रहा थे. अचानक उसके हाथ से मशीन छूट कर गले पे जा लगी और उसके गर्दन को काटती हुई सीने पर जा गिरी. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. उसके गले को कटा देख सभी घबरा गए.

बयान देते घायल के परिजन

बेहोशी की हालत में घायल
तौफीक के साथ काम कर रहे लोग ने उसे फौरन सदर अस्पताल ईलाज के लिए लाए. तौफीक की स्थिति नाजुक बनी हुई है. लेकिन डॉ ने उसे खतरे से बाहर बताया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए. घायल तौफीक अभी भी बेहोशी की हालत में है. उसके होश में आने या कुछ घण्टों के बाद ही उसकी स्थिति की जानकारी मिल सकती है. फिलहाल डॉक्टर ने परिजन को बताया कि चिंता की कोई बात नही है. अगर मशीन छिटकती नहीं.

Intro:पूर्णिया के सहायक थाना क्षेत्र के भट्ठा बाजार के समीप एक मकान की मरम्मती कर रहे मजदूर के साथ बड़ा हादसा हुआ । ग्रैंडर मशीन से कटी गला और सीने में लगी चोट । डॉ ने खतरे से बाहर बताया ।


Body: पूर्णिया के सदर थाना के चिमनी बाजार निवासी तौफीक आलम की मजदूरी करने के क्रम में बची जान । परिजन की माने तो तौफीक भट्ठा बाजार में एक मकान के दीवार को ग्रैंडर मशीन से काट रहा था की अचानक उसके हाथ से मशीन छूट गले पे जा लगी और उसके गर्दन को काटती हुई सीने पर जा गिरी । जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया । उसके गले को कटा देख सभी घबरा गए । मगर तौफीक के साथ काम कर रहे लोग ने उसे सदर अस्पताल ईलाज के लिए लाया । तौफीक की स्थिति नाजुक बनी हुई है । मगर डॉ ने उसे खतरे से बाहर बताया । घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुँच गए । तौफीक अभी भी वेहोशी हालत में है । उसके होश आने या कुछ घण्टो के बाद ही उसकी स्थिति की जानकारी मिल सकती है । फिलहाल डॉ ने परिजन को चिंता की कोई बात नही है बताई है । अगर मशीन छिटकती नही तो तौफीक के गर्दन शरीर से अलग हो जाती और उसकी मौत भी हो जाती । मगर उसे देख तो यह साफ लग रहा है कि चोट गहरी है ।
बाइट--गरीब नवाज ( परिजन )


Conclusion:विजली के द्वारा काम करते वक्त लोगो को सतर्क रहने की जरूरत है । नही तो कोई भी बड़ी घटना घट सकती है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.