पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया के मजदूर की तमिलनाडु में मौत (Labour Died in Tamilnadu) हो गई. श्रीनगर थाना क्षेत्र के सुर्रा बथनाहा गांव निवासी कुंदन ऋषि की मौत तमिलनाडु के फुद्दूबैल शिवाय गंगे के राइस मिल में काम करने के दौरान चावल की बोरी गिरने से मौत हो गई. बताया जाता है कि वह कुसमा पूर्वी कुंदन गांव के कुछ लोगों के साथ मजदूरी करने के लिए तमिलनाडु चला गया था.
ये भी पढे़ं- बेगूसरायः क्वॉरेंटाइन सेंटर पर प्रवासी मजूदर की मौत, परिजनों ने सड़क जामकर किया हंगामा
मजदूर की राइस मिल में मौत: अपने गांव से निकलकर वह अपने कुछ दोस्तों के साथ कुछ ही महीने पहले मजदूरी करने के लिए दोस्तों के साथ तमिलनाडु गया था. वहां रहकर वह राइस मिल में मजदूरी करता था. जानकारी मिली है कि कुंदन के घर की स्थिति ठीक नहीं थी. इसी लिए गांव से दूर कमाने के लिए तमिलनाडु के फुद्दूबैल शिवाय गंगे स्थित एक राइस मिल में चले गए. वहां पर चावल की ढेर से चावल की बोरी गिरकर सीधे कुंदन पर गिर गई. उसी से दबकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
शव लाने भी नहीं जा सके परिजन: बेटे की मौत की जानकारी मिलने के बाद मां और पिता अपने बेटे कुंदन के शव को लाने के लिए तमिलनाडु नहीं जा सके. क्योंकि उनलोगों के पास वहां जाने के लिए भी पैसे नहीं थे. पिता के बारे में जानकारी मिली है कि उसके पिता जगदीश ऋषि गांव में ही रहकर घर-घर जाकर मजदूरी कर कमाते हैं. उसी पैसे से अपने घर को चलाते हैं. जबकि कुंदन के साथ काम करने वाले युवक ने वहां से कुंदन के शव को लेकर घर आ रहा है.