पूर्णिया: जिले के मरंगा थाना क्षेत्र (Maranga Police Station) के लालगंज में एक 40 वर्षीय मजदूर सहदेव ऋषि की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना मंगलवार दोपहर 2:00 बजे की बताई जा रही है. मृतक के पिता योगेंद्र ऋषि के बयान पर दो ग्रामीणों के खिलाफ हत्या (Murder) की प्राथमिकी दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें- मजदूर की हत्या से भीड़ हुई आक्रोशित, मांस फैक्ट्री में की जमकर तोड़फोड़
हत्या के पीछे की वजहों का अब तक पता नहीं चल पाया है. वहीं हत्या के बाद से दोनों अभियुक्त फरार बताए जा रहे हैं. लालगंज स्थित मुसहरी टोला में यह घटना घटी है.
वहीं समूचे घटनाक्रम से पर्दा तब उठा जब देर दोपहर गांव के ही कुछ युवक टहलने के लिए लालगंज स्थित मुसहरी स्थित बांस बाड़ी की ओर गए. मृतक के पिता योगेंद्र ऋषि के बयान पर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है.
इस बाबत मृतक के परिजनों ने बताया कि घर के पास अंतिम सोमवारी को लेकर अष्टयाम हो रहा था. वहीं मृतक के छोटे भाई महादेव ऋषि ने बताया कि बीती रात करीब दो बजे शीतल दास और पिंटू दास उसके भाई को घर से बुलाकर साथ ले गए थे. शीतल और पिंटू के साथ उसके भाई भी वहां पर मौजूद थे.
मृतक के भाई ने बताया कि उसके भाई की कभी भी किसी से दुश्मनी नहीं थी. लेकिन दोनों शराब के नशे का आदी था और शराब पीने के लिए लोगों से जबरन रुपये की छिनतई और मारपीट करता रहता था. उन्होंने बताया कि दोनों अभियुक्तों पर पहले भी महिलाओं से छेड़छाड़ के कई बार आरोप लग चुके थे. इस मामले में स्थानीय स्तर पर पंचायत भी बिठाई गई थी.
समूचे घटनाक्रम को लेकर मरंगा थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि मृतक के गले पर रस्सी के और सर पर जख्म के निशान हैं. इस मामले में लालगंज के दो ग्रामीण शीतल दास और पिंटू दास को अभियुक्त बनाया गया है. दोनों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. बेहद जल्द हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. फरार हत्यारे सलाखों के पीछे होंगे.
यह भी पढ़ें- पटना: मामूली विवाद में मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें- काम के नाम पर लिया था एडवांस , नहीं गया तो पीट - पीट कर मार डाला