पूर्णिया: पूर्णिया में कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. शहरी क्षेत्र के 3441 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं, समूचे जिलेभर से कुल 9380 वोटर वोटिंग कर इस चुनाव में अपनी निर्णायक भूमिका निभायी. कोविड-19 प्रोटोकॉल के बीच कराए गए इस चुनाव में 55.7 फीसद वोटिंग हुई.
कोरोना के साये में पहला चुनाव
कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव को देखते हुए चप्पे- चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम दिखाई दिए. चुनाव को लेकर जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय और नगर निगम मुख्यालय क्षेत्र में मतादान केंद्र बनाए गए थे. जहां कोविड-19 संक्रमण से बचाव को लेकर विशेष इंतजाम किए गए थे. वोटिंग के लिए पहुंच रहे ग्रेजुएट मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई. इसके बाद हैंड सेनेटाइजर से हैंड सैनेटाइज कराए जाने के बाद वोटरों की उंगलियों पर मार्किंग कराने के साथ ही ग्लब्स के साथ मतों के प्रयोग के साथ वोटिंग की गई.
शिक्षा में गुणात्मक सुधार रहा मुख्य मुद्दा
वहीं, इस बाबत वोटरों ने कहा कि वोटिंग के लिए आने से पहले कोरोना को लेकर उनके जहन में संक्रमण के खतरे का डर सता रहा था. हालांकि, कोविड 19 को लेकर किए गए प्रशासनिक इंतेजाम देखने के बाद उनका यह डर पूरी तरह गायब हो गया. वहीं, मुद्दों पर बोलते हुए वोटरों ने कहा कि इस बार शिक्षा में गुणात्मक सुधार, बदहाल लाइब्रेरी और शिक्षकों की कमी बड़ा मुद्दा है.
पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
डीएम राहुल कुमार ने कहा कि 14 जिलों के लिए होने वाले विधान परिषद के कोसी स्नातक निर्वाचन चुनाव के तहत जिले में सभी तरह की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखा गया . जहां सुरक्षा को लेकर पूरी व्यवस्था चाक-चौबंद की गई . वहीं, कोविड 19 संक्रमण को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मास्क, हैंड सेनेटाइजर और ग्लब्स जैसे कोरोना कवच के साथ वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
इनके बीच है चुनावी दंगल
बता दें कि बार कोसी स्नातक निर्वाचन चुनाव क्षेत्र में मुख्य तौर पर 2 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है. इनमें एनडीए से भाजपा के पूर्व एमएलसी डॉ. एन के यादव मैदान में हैं. वहीं, महागठबंधन के राजद प्रत्याशी के तौर पर डॉ. नितेश यादव मैदान में हैं. इसके कई छोटी बड़ी पार्टियों के प्रत्याशियों चुनावी मैदान में हैं.