पूर्णिया: जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव (JAP President Pappu Yadav) सीमांचल दौरे पर थे. वहां उन्होंने कहा कि यहां अगर फैक्ट्रियां खोल दी जाती है, तो बिहार के मजदूरों का पलायन रूक जाएगा. उन्होंने कहा कि सीमांचल इलाके में सबसे ज्यादा मखाना, मछली एवं जूट का उत्पादन होता है. अगर इन सभी चीजों की प्रोसेसिंग की व्यवस्था सरकार कर दे, तब किसी मजदूर को दूसरे राज्यों में जाने की जरूरत नहीं पडे़ेगी. सीमांचल से सबसे अधिक मजदूर पलायन करते हैं.
ये भी पढ़ें- Tamil Nadu Fake Video: 'BJP के इशारे पर यूट्यूबर मनीष कश्यप ने बनाया फेक वीडियो', पप्पू यादव का बड़ा आरोप
जाप संरक्षक ने की मांग: पार्टी संरक्षक पप्पू यादव ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया. उस संबोधन में उन्होंने कहा कि सीमांचल में सबसे अधिक मखाना, मछली पालन, गन्ना एवं जूट का उत्पादन सबसे ज्यादा होता है. इसके बावजूद भी सीमांचल से निकलकर ही सबसे अधिक मजदूर दूसरे राज्यों में कमाने जाते हैं. अगर सीमांचल में ही सरकार की तरफ से पांच या छह फैक्ट्रियां खोल दी जाए तब यहां से मजदूरों का पलायन रुक जाएगा. इसके साथ ही उन मजदूरों को उनके इलाके सीमांचल में ही रोजगार मिल जाएगा.
किसी भी सरकार का ध्यान नहीं: उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस ओर केंद्र सरकार ध्यान नहीं दे रही है. साथ ही बिहार सरकार को भी इस पर कोई नजर नहीं है. सिर्फ चुनाव के समय आकर बड़े बड़े नेता सीमांचल के लोगों को ऊंचे ऊंचे ख्वाब दिखा देते हैं. उसके बाद सभी लोग भूल जाते हैं. अगर सीमांचल में फैक्ट्री खुल जाने के बाद मजदूर पलायन करेंगे तब पप्पू यादव अपना नाम बदल देंगे. अब देखना यह है कि आगामी चुनाव में सीमांचल में कौन-कौन से वादे किए जाते हैं.
"सीमांचल में सबसे अधिक मखाना, मछली पालन, गन्ना एवं जूट का उत्पादन सबसे ज्यादा होता है. इसके बावजूद भी सीमांचल से निकलकर ही सबसे अधिक मजदूर दूसरे राज्यों में कमाने जाते हैं. अगर सीमांचल में ही सरकार की तरफ से पांच या छह फैक्ट्रियां खोल दी जाए तब यहां से मजदूरों का पलायन रुक जाएगा".- पप्पू यादव, संरक्षक, जन अधिकार पार्टी