ETV Bharat / state

पूर्णिया: जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निकाला न्याय मार्च, पप्पू यादव की रिहाई की मांग - पूर्णिया में निकाला न्याय मार्च

जाप सुप्रीमो पूर्व सांसद पप्पू यादव की रिहाई की मांग के साथ अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर कार्यकर्ताओं ने पूर्णिया में न्याय मार्च निकाला. मार्च का नेतृत्व पार्टी युवा अध्यक्ष अरुण यादव एवं अल्पसंख्यक अध्यक्ष डबलू खान कर रहे थे. पार्टी नेताओं ने पूर्व सांसद के जल्द रिहाई की मांग सरकार से की.

जाप कार्यकर्ताओं की सरकार से पप्पू यादव की रिहाई की मांग
जाप कार्यकर्ताओं की सरकार से पप्पू यादव की रिहाई की मांग
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 2:14 PM IST

पूर्णिया: जन समस्याओं के समाधान की मांग एवं 5 सूत्री मांगों को लेकर जन अधिकार पार्टी (JAP) के कार्यकर्ताओं ने जिले में न्याय मार्च निकाला. यह मार्च पार्टी कार्यालय अर्जुन भवन से निकलकर पूरे शहर का भ्रमण किया. न्याय मार्च में शामिल कार्यकर्ता राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी के साथ -साथ पार्टी संरक्षक पूर्व सांसद पप्पू यादव ( Pappu Yadav ) की बिना शर्त रिहाई की मांग की.

ये भी पढ़ें- पटना: पप्पू यादव की रिहाई के लिए JAP कार्यकर्ताओं ने किया अनोखा प्रदर्शन

सरकार पर जमकर साधा निशाना
मार्च का नेतृत्व पार्टी युवा अध्यक्ष अरुण यादव एवं अल्पसंख्यक अध्यक्ष डबलू खान कर रहे थे. 'कोरोना काल मे सूबे की अर्थव्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. बेरोजगारी केवल कागजों पर दूर हो रही है और मनरेगा हवा-हवाई साबित हो रही है. लेकिन सूबे के मुख्यमंत्री को केंद्र सरकार में भागीदारी की चिंता सता रही है.' : अरुण यादव, जिला अध्यक्ष, जन अधिकार पार्टी

ये भी पढ़ें- कोरोना से मृत लोगों के परिवार को पप्पू यादव ने दिया 1 साल का राशन और 10 हजार नकदी

आगे भी आंदोलन करने की दी चेतावनी
'स्कूल-कॉलेज में पढ़ाई बंद है लेकिन शिक्षा-माफिया अभिवावकों पर दवाब बना कर शुल्क वसूल रहे हैं, जिसपर तत्काल रोक लगनी चाहिए, यह शर्मनाक है कि कोरोना से हुई मौत के आंकड़ों में भी घोटाला किया जा रहा है. अब सीएम नीतीश कुमार की नैतिकता कहां है?.

अस्पतालों की बदहाली दूसरी लहर में भी दूर नही हो सकी तो तीसरी लहर में क्या होगा, कह पाना कठिन है. बेरोजगारी का जो आलम है, उसके आने वाले दिनों में गंभीर परिणाम हो सकते हैं. ऐसे में बेरोजगारों को अविलंब बेरोजगारी भत्ता आरम्भ किया जाना चाहिए.' : राजेश यादव, प्रदेश महासचिव, युवा परिषद, सह प्रवक्ता, जन अधिकारी पार्टी

इसके साथ उन्होने ये भी कहा कि पार्टी जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की रिहाई जब तक नहीं होती, आगे भी चरणबद्ध आंदोलन जाप के द्वारा जारी रहेगी.

क्या है पूरा मामला
जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यावद 32 साल के एक पुराने मामले में जेल में बंद है, उनकी जमानत याचिका खारिज हो चुकी है. पप्पू यादव को मधेपुरा कोर्ट की ओर से जमानत नहीं मिली. अब जाप कार्यकर्ता उनकी रिहाई के लिए जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.

पूर्णिया: जन समस्याओं के समाधान की मांग एवं 5 सूत्री मांगों को लेकर जन अधिकार पार्टी (JAP) के कार्यकर्ताओं ने जिले में न्याय मार्च निकाला. यह मार्च पार्टी कार्यालय अर्जुन भवन से निकलकर पूरे शहर का भ्रमण किया. न्याय मार्च में शामिल कार्यकर्ता राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी के साथ -साथ पार्टी संरक्षक पूर्व सांसद पप्पू यादव ( Pappu Yadav ) की बिना शर्त रिहाई की मांग की.

ये भी पढ़ें- पटना: पप्पू यादव की रिहाई के लिए JAP कार्यकर्ताओं ने किया अनोखा प्रदर्शन

सरकार पर जमकर साधा निशाना
मार्च का नेतृत्व पार्टी युवा अध्यक्ष अरुण यादव एवं अल्पसंख्यक अध्यक्ष डबलू खान कर रहे थे. 'कोरोना काल मे सूबे की अर्थव्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. बेरोजगारी केवल कागजों पर दूर हो रही है और मनरेगा हवा-हवाई साबित हो रही है. लेकिन सूबे के मुख्यमंत्री को केंद्र सरकार में भागीदारी की चिंता सता रही है.' : अरुण यादव, जिला अध्यक्ष, जन अधिकार पार्टी

ये भी पढ़ें- कोरोना से मृत लोगों के परिवार को पप्पू यादव ने दिया 1 साल का राशन और 10 हजार नकदी

आगे भी आंदोलन करने की दी चेतावनी
'स्कूल-कॉलेज में पढ़ाई बंद है लेकिन शिक्षा-माफिया अभिवावकों पर दवाब बना कर शुल्क वसूल रहे हैं, जिसपर तत्काल रोक लगनी चाहिए, यह शर्मनाक है कि कोरोना से हुई मौत के आंकड़ों में भी घोटाला किया जा रहा है. अब सीएम नीतीश कुमार की नैतिकता कहां है?.

अस्पतालों की बदहाली दूसरी लहर में भी दूर नही हो सकी तो तीसरी लहर में क्या होगा, कह पाना कठिन है. बेरोजगारी का जो आलम है, उसके आने वाले दिनों में गंभीर परिणाम हो सकते हैं. ऐसे में बेरोजगारों को अविलंब बेरोजगारी भत्ता आरम्भ किया जाना चाहिए.' : राजेश यादव, प्रदेश महासचिव, युवा परिषद, सह प्रवक्ता, जन अधिकारी पार्टी

इसके साथ उन्होने ये भी कहा कि पार्टी जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की रिहाई जब तक नहीं होती, आगे भी चरणबद्ध आंदोलन जाप के द्वारा जारी रहेगी.

क्या है पूरा मामला
जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यावद 32 साल के एक पुराने मामले में जेल में बंद है, उनकी जमानत याचिका खारिज हो चुकी है. पप्पू यादव को मधेपुरा कोर्ट की ओर से जमानत नहीं मिली. अब जाप कार्यकर्ता उनकी रिहाई के लिए जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.