पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में मिनी गन फैक्ट्री (Mini Gun Factory in Purnia) का उद्भेदन किया गया. इस दौरान बिहार एसटीएमफ की टीम ने छापेमारी कर काफी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार बरामद किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई पूर्णिया के धमदाहा थाना क्षेत्र के कुकरौंन इलाके में की. बिहार एसटीएफ, कोलकाता एसटीएफ व पूर्णिया पुलिस की संयुक्त छापेमारी में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया. पुलिस ने तीन अपराधियों को भी किया गिरफ्तार है, जिसके पास से अवैध हथियार बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ेंः Patna News: ट्रेनों के महिला बोगी में पुरुषों को सफर करना पड़ा महंगा, कुल 368 गिरफ्तार
मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदनः पूर्णिया एसपी आमिर जावेद ने कार्रवाई के बारे में जानकारी दी. बताया कि बिहार एसटीएफ व कोलकाता एसटीएफ की टीम ने जानकारी दी कि पूर्णिया के धमधा थाना क्षेत्र के कुकरौंन गांव में मिनी गन फैक्ट्री है, जिसके बाद एसपी ने धमदाहा डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई की. इस कार्रवाई में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की गई. धमदाहा डीएसपी के नेतृत्व में कोलकाता से आई एसटीएफ व बिहार एसटीएफ टीम ने कार्रवाई की तो गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ.
अर्धनिर्मित हथियार बरामदः मधाहां थाना क्षेत्र के कुकरौंन इलाके में तीन अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने एक मकान में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया. इस दौरान 20 अर्ध निर्मित पिस्टल लोहे, 19 पिस्टल बेरल, 20 पिस्टल का स्लाइडर, 60 लोहे का पत्ती, एक मोटर, एक जनरेटर, एक कटर के साथ कई लोहा का सामान बरामद किया गया है.
"कोलकाता और बिहार एसटीएफ की ओर से इसकी जानकारी मिली थी कि पूर्णिया में मिनी गन फैक्ट्री चल रहा है. इसी के आधार पर छापेमारी की गई है. छापेमारी में भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार बरामद की गई है. तीन धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है." -आमिर जावेद, एसपी, पूर्णिया