ETV Bharat / state

पूर्णिया: 14 साल की लड़की ने नदी में लगाया छलांग, खोज में जुटी SDRF की टीम - suicide

यहां सिटी रेलवे पुल से सौरा नदी में 14 साल की लड़की ने छलांग लगा दी. स्थानीय लोगों के अनुसार उसकी पहचान फुदकी के रूप में की गई है. फिलहाल SDRF की टीम तलाश में जुटी है.

स्थानीय लोग और परिजन
author img

By

Published : Jul 22, 2019, 5:32 PM IST

पूर्णिया: जिले में 14 साल की लड़की ने रेलवे पुल से कूदकर आत्महत्या कर ली है. उसकी शव की तलाश लगातार जारी है. मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर एसडीआरएफ की टीम और पुलिस बल मौजूद है.

स्थानीय लोग और परिजन

मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र का है. यहां सिटी रेलवे पुल से सौरा नदी में 14 साल की लड़की ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है. स्थानीय लोगों के अनुसार उसकी पहचान फुदकी के रूप में की गई है. वहीं, मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम लड़की के शव की लगातार खोज कर रही है.

एसडीआरएफ

नहीं हुआ कोई विवाद- परिजन
लड़की के भाई की माने तो घर में किसी भी प्रकार का विवाद नहीं हुआ था. उन्हें नहीं पता कि आखिर क्या वजह रही जो बहन ने इतना बड़ा कदम उठाया. उसकी तलाश हो रही थी. उसी दौरान पता चला कि उसने रेलवे पुलसे छलांग लगा ली है.

तलाश में जुटी SDRF की टीम
SDRF के अधिकारी का कहना है कि सुबह से ही टीम सक्रिय थी. उसी वक्त किसी ने आकर जानकारी दी कि एक लड़की रेलवे पुल से कूद गई है. मौके पर पहुंचकर टीम ने खोजबीन शुरू कर दी. लेकिन अबतक शव बरामद नहीं हुआ है.

पूर्णिया: जिले में 14 साल की लड़की ने रेलवे पुल से कूदकर आत्महत्या कर ली है. उसकी शव की तलाश लगातार जारी है. मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर एसडीआरएफ की टीम और पुलिस बल मौजूद है.

स्थानीय लोग और परिजन

मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र का है. यहां सिटी रेलवे पुल से सौरा नदी में 14 साल की लड़की ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है. स्थानीय लोगों के अनुसार उसकी पहचान फुदकी के रूप में की गई है. वहीं, मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम लड़की के शव की लगातार खोज कर रही है.

एसडीआरएफ

नहीं हुआ कोई विवाद- परिजन
लड़की के भाई की माने तो घर में किसी भी प्रकार का विवाद नहीं हुआ था. उन्हें नहीं पता कि आखिर क्या वजह रही जो बहन ने इतना बड़ा कदम उठाया. उसकी तलाश हो रही थी. उसी दौरान पता चला कि उसने रेलवे पुलसे छलांग लगा ली है.

तलाश में जुटी SDRF की टीम
SDRF के अधिकारी का कहना है कि सुबह से ही टीम सक्रिय थी. उसी वक्त किसी ने आकर जानकारी दी कि एक लड़की रेलवे पुल से कूद गई है. मौके पर पहुंचकर टीम ने खोजबीन शुरू कर दी. लेकिन अबतक शव बरामद नहीं हुआ है.

Intro:ANCHOR--- पूर्णिया के सदर थाना के सिटी रेलवे पुल से छलांग लगा स्थानीय फुदकी नामक लड़की ने की खुदकुशी । स्थानीय प्रशासन और एस आर डी एफ की टीम लड़की को खोजने में जुटी । अभी तक नही मिल पाया लड़की का शव । परिजन ने बताया किसी प्रकार का नही हुआ था घर मे विवाद ।


Body:VO--- सदर थाना क्षेत्र की फुदकी नामक लड़की का घर के बगल से गुजरने वाली सौरा नदी में छलांग लगा खुदकुशी करने का मामला सामने आया है । मृत लड़की के भाई की माने तो घर मे किसी भी प्रकार का विवाद नही हुआ था । आखिर क्या बजह रही जो बहन ने इतना बड़ा कदम उठाया । घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग रेलवे पुल के पास पहुँच लड़की को खोजने की कोशिश यो कर ही रहे थे । वही एस डी आर एफ की टीम जो बाढ़ को ले नदी किनारे कैप कर रहे थे अपनी टीम के साथ लड़की को खोजते दिखे ।
BYTE---राजा ( मृतक का भाई )
VO1--- वही एस आर डी एफ के अधिकारी ने बताया कि आज सोमबारी को ले सुबह से ही टीम सक्रिय थी उसी वक्त किसी ने आकर जानकारी दी कि एक लड़की रेलवे पुल से कूद गई है । इनकी टीम द्वारा खोजवीन की जा रही है । मगर अभी तक कुछ भी पता नही चल सका है । लगता है लड़की नदी के धार में बह दूर निकल गई होगी ।
BYTE---वेंकट लाल ( ए एस आई एस डी आर एफ )


Conclusion:घर मे हुए छोटी सी विवाद में इतनी बड़ी कदम उठाना सवालिया निशान खड़ा करता दिखता है ।

ABHAY KUMAR SINHA
E TV BHARAT
PURNIA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.