पूर्णिया: जिले में 14 साल की लड़की ने रेलवे पुल से कूदकर आत्महत्या कर ली है. उसकी शव की तलाश लगातार जारी है. मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर एसडीआरएफ की टीम और पुलिस बल मौजूद है.
मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र का है. यहां सिटी रेलवे पुल से सौरा नदी में 14 साल की लड़की ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है. स्थानीय लोगों के अनुसार उसकी पहचान फुदकी के रूप में की गई है. वहीं, मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम लड़की के शव की लगातार खोज कर रही है.
नहीं हुआ कोई विवाद- परिजन
लड़की के भाई की माने तो घर में किसी भी प्रकार का विवाद नहीं हुआ था. उन्हें नहीं पता कि आखिर क्या वजह रही जो बहन ने इतना बड़ा कदम उठाया. उसकी तलाश हो रही थी. उसी दौरान पता चला कि उसने रेलवे पुलसे छलांग लगा ली है.
तलाश में जुटी SDRF की टीम
SDRF के अधिकारी का कहना है कि सुबह से ही टीम सक्रिय थी. उसी वक्त किसी ने आकर जानकारी दी कि एक लड़की रेलवे पुल से कूद गई है. मौके पर पहुंचकर टीम ने खोजबीन शुरू कर दी. लेकिन अबतक शव बरामद नहीं हुआ है.