पूर्णिया: जिले के बरहरा कोठी थाना क्षेत्र के हरदीवाड़ी में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. हत्या के बाद पति ने उसे फंदे से लटका दिया. ताकि ये हत्या खुदकुशी लगे. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी मृत महिला के मायके वालों को दी. महिला के घर वालों के आने से पहले ही आरोपी पति फरार हो गया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.
एक साल पहले हुई थी शादी
घटना की जानकारी देते हुए मृत महिला के भाई ने बताया कि उसकी बहन की शादी पिछले साल मंटू नामक व्यक्ति से हुई थी. उसकी उम्र 18 वर्ष है. शादी के कुछ दिन बाद ही मंटू मोटरसाइकिल के लिए उसकी बहन को प्रताड़ित करने लगा था. महिला के घर वालों ने मोटरसाइकिल देने में असमर्थता जताई थी.
सभी लोग घर से फरार
महिला के परिजन ने बताया कि गांव वालों ने फोन पर जानकारी दी कि उनकी बेटी की हत्या कर आरोपी मंटू ने उसे फंदे से लटका दिया है. सभी लोग घर से फरार है. परिजन के पहुंचने पर स्थानीय थाना को घटना की जानकारी दी गई. मृत महिला का एक 8 महीने का बेटा है.
तलाशी के लिए छापेमारी
मृत महिला के परिजन ने स्थानीय थाने में मंटू को मुख्य आरोपी बनाया है. पुलिस मंटू की तलाशी के लिए छापेमारी कर रही है. लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.