ETV Bharat / state

सरकारी अव्यवस्था झेल रहे हैं होमगार्ड, चुनाव में निभा रहे अहम जिम्मेदारी

चुनाव की जिम्मेदारी संभाल रहे होमगार्ड के जवानों को भारी अव्यवस्था झेलनी पड़ रही है. ड्यूटी में सही समय पर कमांड मिलने को लेकर जवान परेशान है.

author img

By

Published : Apr 17, 2019, 5:28 PM IST

आराम करते जवान

पूर्णिया: लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण गुरुवार को है. जिला प्रशासन ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है. इन सबके बीच जिन होमगार्ड को चुनावी ड्यूटी पर लगाया गया है, उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

अब तक नहीं मिला कमांड
कुछ जवानों को यह परेशानी जो रही है कि जिस मजिस्ट्रेट द्वारा उन्हें कमांड भेजा जाना था,वे घर पर आराम फरमा रहे हैं. इस कारण उन्हें अब तक कमांड नहीं मिल सका है. जवान चिंतित हैं कि अगर समय पर इनको कमांड नही मिलता है तो ये ड्यूटी पर नहीं पहुंच सकेंगे.

होमगार्ड के जवानों का बयान

अव्यवस्था झेल रहे होमगार्ड
जवानों को दैनिक भत्ते में बहुत कम राशि मिलती है, उससे इनके खाने-पीने की व्यवस्था नहीं हो पाती. सभी जवान अपने लिए अनाज साथ लेकर आए हैं और खुद ही खाना बना रहे हैं. दूर दराज से आये जवान की थकावट दूर नहीं हुई है और वे जगह मिलने पर कहीं भी आराम करते नजर आ रहे हैं.

पूर्णिया: लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण गुरुवार को है. जिला प्रशासन ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है. इन सबके बीच जिन होमगार्ड को चुनावी ड्यूटी पर लगाया गया है, उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

अब तक नहीं मिला कमांड
कुछ जवानों को यह परेशानी जो रही है कि जिस मजिस्ट्रेट द्वारा उन्हें कमांड भेजा जाना था,वे घर पर आराम फरमा रहे हैं. इस कारण उन्हें अब तक कमांड नहीं मिल सका है. जवान चिंतित हैं कि अगर समय पर इनको कमांड नही मिलता है तो ये ड्यूटी पर नहीं पहुंच सकेंगे.

होमगार्ड के जवानों का बयान

अव्यवस्था झेल रहे होमगार्ड
जवानों को दैनिक भत्ते में बहुत कम राशि मिलती है, उससे इनके खाने-पीने की व्यवस्था नहीं हो पाती. सभी जवान अपने लिए अनाज साथ लेकर आए हैं और खुद ही खाना बना रहे हैं. दूर दराज से आये जवान की थकावट दूर नहीं हुई है और वे जगह मिलने पर कहीं भी आराम करते नजर आ रहे हैं.

Intro:पूर्णिया लोकसभा का चुनाव कल है । जिसे ले प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है । जवानों को उनके बूथों पर भेजा जा रहा है । दूरदराज से आए जवानों की थकावट उन्हें देख आप खुद अंदाजा लगा लेंगे ।


Body:कल होने वाले लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कल पूर्णिया में हो रहा है । प्रशासन द्वारा सुरक्षा कर्मियो को कमान काट उन्हें बूथों पर भेजा जा रहा है । मगर कुछ जवानों को यह परेशानी जो रही है कि जिन मजिस्ट्रेट द्वारा उनका कमान काटा जाएगा वे घर पर आराम फरमा रहे है । इन जवानों को इस बात की चिंता हो रही है कि अगर समय पर इनका कमान नही मिलता है तो ये लोग डमी पर बूथ पर नही पहुचेगे । देर रात आई आंधी और तेज बारिश के पानी इनके पंडालों में आ गए । जिससे इनका समान भींग गया । उसके बावजूद ये लोग पूर्णिया के पदाधिकारियों की व्यवस्था पर खुश है । वही होमगार्ड के जवानों को जो चुनाव में डेली भत्ता मिलता है उससे इनलोगो का खानपान नही हो पाता है । ये लोग घर से अनाज साथ मे लाए है और अपने से भोजन बना रहे है । दूर दराज से आये जवान की थकावट दूर नही हुई है यो वे जहाँ भी जगह मिल रही है आराम फरमाते दिख रहे है ।
बाइट--रमेश मिश्रा ( सिपाही )
बाइट-- रामविलास ( सिपाही
बाइट-- विनोद कुमार ( सिपाही )


Conclusion:जिसके कंधे पर चुनाव का बोझ हो । सुरक्षा के विच ही शांतिपूर्ण चुनाव होता है और वही सुविधा से बंचित रहते है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.