ETV Bharat / state

शराब पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमला, पिस्टल छीनने का प्रयास, सब इंस्पेक्टर जख्मी - LIQUOR MAFIA ATTACKS POLICE

कटिहार में पुलिस टीम पर शराब माफिया ने हमला कर दिया. सब इंस्पेक्टर जख्मी हो गये. 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Liquor mafia attacks police
पुलिस पर शराब माफिया का हमला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 10, 2024, 8:30 PM IST

कटिहार: बिहार के कटिहार में शराब पकड़ने गयी पुलिस टीम पर अपराधियों ने हमला कर दिया. इस घटना में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर जख्मी हो गये, जिसे इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस का सर्विस रिवाल्वर छीनने का प्रयास किया गया. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

क्या है घटनाः कटिहार जिले के सेमापुर थाना क्षेत्र की घटना है. पुलिस को सुखासन में शराब के कारोबार की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस छापेमारी करने पहुंची. वहां शराब माफिया के गुर्गों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. इस हमले में एक सब इंस्पेक्टर जख्मी हो गया. जख्मी सब इंस्पेक्टर का नाम दशरथ कुमार है. हमले के बारे में जानकारी देते हुए पीड़ित सब इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि सुखासन गांव में शराब का कारोबार हो रहा है.

शराब माफिया के खिलाफ स्पेशल ड्राइवः दशरथ कुमार ने बताया कि जैसे ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची थी कि अचानक लोगों ने हमला बोल दिया. भीड़ में शामिल कुछ उपद्रवियों ने उनसे सरकारी हथियार छीनने का प्रयास किया. बता दें कि दुर्गापूजा के मद्देनजर इन दिनों पुलिस शराब माफिया के खिलाफ स्पेशल ड्राइव चला रही है. बीते दो दिनों के अंदर शराब की छापेमारी के दौरान दो जगहों पर पुलिस टीमों पर हमला हुआ है. हमले में पुलिस की एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई थी.

"शराब पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमला किया गया था. सहायक थाना पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच शुरू कर दी गयी है."- अभिजीत कुमार सिंह, कटिहार एसडीपीओ

इसे भी पढ़ेंः बांका में पुलिस टीम पर शराब माफियाओं का हमला, वाहन क्षतिग्रस्त, 5 पुलिसकर्मी जख्मी - Attack on police team in Banka

इसे भी पढ़ेंः बेगूसराय में पुलिस पर हमला, शराब मामले में छापेमारी करने गई टीम पर 150 लोगों ने किया अटैक - Attack On Police In Begusarai

कटिहार: बिहार के कटिहार में शराब पकड़ने गयी पुलिस टीम पर अपराधियों ने हमला कर दिया. इस घटना में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर जख्मी हो गये, जिसे इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस का सर्विस रिवाल्वर छीनने का प्रयास किया गया. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

क्या है घटनाः कटिहार जिले के सेमापुर थाना क्षेत्र की घटना है. पुलिस को सुखासन में शराब के कारोबार की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस छापेमारी करने पहुंची. वहां शराब माफिया के गुर्गों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. इस हमले में एक सब इंस्पेक्टर जख्मी हो गया. जख्मी सब इंस्पेक्टर का नाम दशरथ कुमार है. हमले के बारे में जानकारी देते हुए पीड़ित सब इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि सुखासन गांव में शराब का कारोबार हो रहा है.

शराब माफिया के खिलाफ स्पेशल ड्राइवः दशरथ कुमार ने बताया कि जैसे ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची थी कि अचानक लोगों ने हमला बोल दिया. भीड़ में शामिल कुछ उपद्रवियों ने उनसे सरकारी हथियार छीनने का प्रयास किया. बता दें कि दुर्गापूजा के मद्देनजर इन दिनों पुलिस शराब माफिया के खिलाफ स्पेशल ड्राइव चला रही है. बीते दो दिनों के अंदर शराब की छापेमारी के दौरान दो जगहों पर पुलिस टीमों पर हमला हुआ है. हमले में पुलिस की एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई थी.

"शराब पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमला किया गया था. सहायक थाना पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच शुरू कर दी गयी है."- अभिजीत कुमार सिंह, कटिहार एसडीपीओ

इसे भी पढ़ेंः बांका में पुलिस टीम पर शराब माफियाओं का हमला, वाहन क्षतिग्रस्त, 5 पुलिसकर्मी जख्मी - Attack on police team in Banka

इसे भी पढ़ेंः बेगूसराय में पुलिस पर हमला, शराब मामले में छापेमारी करने गई टीम पर 150 लोगों ने किया अटैक - Attack On Police In Begusarai

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.