पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में सड़क हादसा (Youth Died In Road Accident at Purnea) हुआ है. रुपौली थाना क्षेत्र के भवानीपुर प्रखंड में तेज रफ्तार हाइवा ने सड़क पार कर रहे युवक को कुचल दिया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में युवक को नजदीकी अस्पताल लेकर जाने की कोशिश की. इसी बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मामला जिले के एनएच 65 का है.
ये भी पढ़ें-नवगछिया में ऑटो और पिकअप में टक्कर, 6 बच्चे समेत 7 घायल, अस्पताल में हंगामा
हाइवा ने युवक को कुचला: दरअसल यह मामला जिले के बिरौली मवेशी हाट चौक एनएच 65 का है. जहां ससुराल में सड़क पार करते हुए व्यक्ति को तेज रफ्तार हाइवा ने कुचल दिया है. स्थानीय लोगों ने गंभीर हालत में जख्मी युवक को अस्पताल लेकर जाने की कोशिश की. हालांकि बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद युवक के ससुराल में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
चालक और खलासी को पकड़ा गया: स्थानीय लोगों ने हाइवा के साथ ड्राइवर और खलासी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. मृतक की पहचान वार्ड सदस्य मीरा देवी के पुत्र रामजतन मंडल के रूप में हुई है. बताया जाता है कि युवक अपने ससुराल आया हुआ था. मृतक के परिजनों को समझा-बुझाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- भागलपुर के विक्रमशिला सेतु पर ऐसे हुआ हादसा, आधा ट्रैक्टर रेलिंग पर चढ़ा, शेष भाग पुल पर अटका