ETV Bharat / state

बकाया भुगतान की मांग को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों का प्रदर्शन, सिविल सर्जन का किया घेराव - पूर्णिया में स्वास्थ्य कर्मियों का प्रदर्शन

पूर्णिया में बकाया भुगतान की मांग को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों ने सिविल सर्जन का घेराव किया है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द वेतन का भुगतान नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में सिविल सर्जन को ज्ञापन देकर हड़ताल पर चले जाएंगे.

Purnea
सिविल सर्जन का घेराव
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 1:39 PM IST

पूर्णिया: जिले के सदर अस्पताल में पिछले 7 महीने से स्वास्थ्य कर्मियों को वेतन नहीं मिल रहा है. जिस वजह से शुक्रवार को स्वास्थ्य कर्मियों ने पूर्णिया के सिविल सर्जन के चेंबर में जाकर उनका घेराव किया. इसके साथ ही वेतन के मामले को लेकर अपनी बात रखी है. वहीं, सिविल सर्जन ने लोगों को आश्वस्त किया कि बहुत जल्द सभी का वेतन मिल जाएगा.

सिविल सर्जन का घेराव
स्वास्थ्य कर्मियों के मुताबिक पिछले 7 महीने से उन्हे वेतन नहीं मिला है. जबकि कोरोना काल में उन्होंने अपने परिवार और बाल बच्चों को छोड़कर सदर अस्पताल में अपना योगदान दिया. अब समय ऐसा आ गया है कि न तो राशन दुकान वाले इन लोगों को राशन दे रहे हैं और न ही बच्चों की फीस जमा हो पा रही है. जिसकी वजह से स्कूल प्रबंधक की ओर से बच्चों को एग्जाम में बैठने नहीं होने दिया जा रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ऐसे में स्वास्थ्य कर्मियों ने सिविल सर्जन का घेराव किया. उन्होंने कहा कि अगर जल्द वेतन का भुगतान नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में सिविल सर्जन को ज्ञापन देकर हड़ताल पर चले जाएंगे.

ये भी पढ़ें- भागलपुर: चुनावी रंजिश में मुखिया के बेटे को अपराधियों ने मारी गोली

सुप्रिटेंडेंट के रिटायर होने से बढ़ी परेशानी
वहीं, इस बाबत सिविल सर्जन ने कहा कि सुप्रिटेंडेंट के रिटायर होने की वजह से यह परेशानी हो रही है. उनके रिटायरमेंट के तुरंत बाद चार्ज तो इन्होंने लिया है अलॉटमेंट भी आया हुआ है. लेकिन ड्राइंग डिस्पैचिंग का पावर नहीं मिला है. जिस वजह से सिविल सर्जन कुछ नहीं कर सकते हैं. वही, जिलाधिकारी को उन्होंने इस बात की जानकारी देकर आवेदन दिया है. सीएस ने बताया कि डीएम को 3 महीने का ड्राइंग डिस्पैचिंग का पावर दे सकते हैं. अगर यह पावर मिल गया तो जल्द से जल्द इन कर्मियों का भुगतान किया जा सकता है.

पूर्णिया: जिले के सदर अस्पताल में पिछले 7 महीने से स्वास्थ्य कर्मियों को वेतन नहीं मिल रहा है. जिस वजह से शुक्रवार को स्वास्थ्य कर्मियों ने पूर्णिया के सिविल सर्जन के चेंबर में जाकर उनका घेराव किया. इसके साथ ही वेतन के मामले को लेकर अपनी बात रखी है. वहीं, सिविल सर्जन ने लोगों को आश्वस्त किया कि बहुत जल्द सभी का वेतन मिल जाएगा.

सिविल सर्जन का घेराव
स्वास्थ्य कर्मियों के मुताबिक पिछले 7 महीने से उन्हे वेतन नहीं मिला है. जबकि कोरोना काल में उन्होंने अपने परिवार और बाल बच्चों को छोड़कर सदर अस्पताल में अपना योगदान दिया. अब समय ऐसा आ गया है कि न तो राशन दुकान वाले इन लोगों को राशन दे रहे हैं और न ही बच्चों की फीस जमा हो पा रही है. जिसकी वजह से स्कूल प्रबंधक की ओर से बच्चों को एग्जाम में बैठने नहीं होने दिया जा रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ऐसे में स्वास्थ्य कर्मियों ने सिविल सर्जन का घेराव किया. उन्होंने कहा कि अगर जल्द वेतन का भुगतान नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में सिविल सर्जन को ज्ञापन देकर हड़ताल पर चले जाएंगे.

ये भी पढ़ें- भागलपुर: चुनावी रंजिश में मुखिया के बेटे को अपराधियों ने मारी गोली

सुप्रिटेंडेंट के रिटायर होने से बढ़ी परेशानी
वहीं, इस बाबत सिविल सर्जन ने कहा कि सुप्रिटेंडेंट के रिटायर होने की वजह से यह परेशानी हो रही है. उनके रिटायरमेंट के तुरंत बाद चार्ज तो इन्होंने लिया है अलॉटमेंट भी आया हुआ है. लेकिन ड्राइंग डिस्पैचिंग का पावर नहीं मिला है. जिस वजह से सिविल सर्जन कुछ नहीं कर सकते हैं. वही, जिलाधिकारी को उन्होंने इस बात की जानकारी देकर आवेदन दिया है. सीएस ने बताया कि डीएम को 3 महीने का ड्राइंग डिस्पैचिंग का पावर दे सकते हैं. अगर यह पावर मिल गया तो जल्द से जल्द इन कर्मियों का भुगतान किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.