ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही: दूसरी डोज लेने गये युवक को कोविशील्ड की जगह लगा दी कोवैक्सिन

पूर्णिया में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. जहां स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना की दूसरी डोज लेने आये युवक को कोविशील्ड के बजाय कोवैक्सिन लगा दी. जिससे युवक को अपने स्वास्थ्य की चिंता सता रही है.

अमौर रेफरल अस्पताल
अमौर रेफरल अस्पताल
author img

By

Published : Aug 30, 2021, 6:51 PM IST

पूर्णिया: कोविड-19 के वैक्सीनेशन (Vaccination) को लेकर केंद्र की मोदी और प्रदेश की नीतीश सरकार (Nitish Government) तमाम दावे कर रही है. लेकिन सरकार के दावे की पोल पूर्णिया में खुल रही है. यहां स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही (Health Department Negligence ) सामने आयी है. कोरोना की पहली डोज में कोविशील्ड वैक्सीन लेने वाला युवक, दूसरी डोज लेने अमौर रेफरल अस्पताल पहुंचा. जहां सारी जानकारी देने के बाद भी स्वास्थ्य कर्मियों ने उसे कोविशील्ड के बजाय कोवैक्सिन लगा दी. जिससे युवक को डर सता रहा है. हालांकि इस मामले में स्वास्थ्य विभाग चुप्पी साधे हुआ है.

ये भी पढ़ें- देखिए मंगल पांडेय जी... आपके DMCH में मृत महिला डॉक्टर कर रही हैं 'नौकरी'

जानकारी के अनुसार अमौर प्रखंड में स्थित अमौर रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. जहां कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने गये अनुज कुमार को कोविशील्ड के स्थान पर कोवैक्सिन लगा दी गयी. जबकि युवक ने मौके पर मौजूद एएनएम को पहले डोज की जानकारी के साथ ही कोविशील्ड लगाने को कहा था. वहीं, वैक्सीन लगने के बाद से युवक मानसिक तौर से परेशान बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग का कारनामा: मर चुके चिकित्सक के रजिस्ट्रेशन नंबर पर चल रहा है 2 अल्ट्रासाउंड सेंटर

पीड़ित युवक अनुज कुमार ने बताया कि पहला डोज कोविडशील्ड का 29 मई को लिया था. आज दूसरा डोज लेने अमौर रेफरल अस्पताल गया. जहां टीकाकरण से जुड़ी सारी जानकारी एएनएम को दी. वैक्सीनेशन से पहले एएनएम को पर्चा भी दिखाया. उन्होंने खुद कोविडशील्ड वैक्सीन लगवाने की बात कही. लेकिन इसके बावजूद उसकी जान से खेलते हुए कोवैक्सीन लगा दी गयी. मुझे साइड इफेक्ट का डर सता रहा है. जिससे मैं काफी चिंतित हूं.

हालांकि इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों से पूछा गया तो स्वास्थ्य सेवा से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी चुप्पी साधे हुए हैं और कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

पूर्णिया: कोविड-19 के वैक्सीनेशन (Vaccination) को लेकर केंद्र की मोदी और प्रदेश की नीतीश सरकार (Nitish Government) तमाम दावे कर रही है. लेकिन सरकार के दावे की पोल पूर्णिया में खुल रही है. यहां स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही (Health Department Negligence ) सामने आयी है. कोरोना की पहली डोज में कोविशील्ड वैक्सीन लेने वाला युवक, दूसरी डोज लेने अमौर रेफरल अस्पताल पहुंचा. जहां सारी जानकारी देने के बाद भी स्वास्थ्य कर्मियों ने उसे कोविशील्ड के बजाय कोवैक्सिन लगा दी. जिससे युवक को डर सता रहा है. हालांकि इस मामले में स्वास्थ्य विभाग चुप्पी साधे हुआ है.

ये भी पढ़ें- देखिए मंगल पांडेय जी... आपके DMCH में मृत महिला डॉक्टर कर रही हैं 'नौकरी'

जानकारी के अनुसार अमौर प्रखंड में स्थित अमौर रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. जहां कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने गये अनुज कुमार को कोविशील्ड के स्थान पर कोवैक्सिन लगा दी गयी. जबकि युवक ने मौके पर मौजूद एएनएम को पहले डोज की जानकारी के साथ ही कोविशील्ड लगाने को कहा था. वहीं, वैक्सीन लगने के बाद से युवक मानसिक तौर से परेशान बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग का कारनामा: मर चुके चिकित्सक के रजिस्ट्रेशन नंबर पर चल रहा है 2 अल्ट्रासाउंड सेंटर

पीड़ित युवक अनुज कुमार ने बताया कि पहला डोज कोविडशील्ड का 29 मई को लिया था. आज दूसरा डोज लेने अमौर रेफरल अस्पताल गया. जहां टीकाकरण से जुड़ी सारी जानकारी एएनएम को दी. वैक्सीनेशन से पहले एएनएम को पर्चा भी दिखाया. उन्होंने खुद कोविडशील्ड वैक्सीन लगवाने की बात कही. लेकिन इसके बावजूद उसकी जान से खेलते हुए कोवैक्सीन लगा दी गयी. मुझे साइड इफेक्ट का डर सता रहा है. जिससे मैं काफी चिंतित हूं.

हालांकि इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों से पूछा गया तो स्वास्थ्य सेवा से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी चुप्पी साधे हुए हैं और कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.