पूर्णिया: जिले के अमौर थाना क्षेत्र के परमान नदी में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई. मृतका की पहचान 9 वर्षीय शिवानी के रूप में हुई है. शिवानी अपनी कुछ सहेलियों के साथ खेल रही थी तभी पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चली गई और डूबने से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है. स्थानीय थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें- Rohtas News: मोबाइल बना जान का दुश्मन, इंटरनेट सिग्नल के चक्कर में सोन नदी में डूबा युवक
नदी में डूबने से बच्ची की मौत: घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि अमौर थाना क्षेत्र के घूरपेैली पंचायत के वार्ड नंबर 5 की रहने वाली शिवानी अपने कुछ साथियों के साथ गांव के बगल से गुजरने वाले तेरेनयाघाट परमान नदी के बगल में खेल रही थी. अचानक खेलते-खेलते शिवानी नदी की ओर चली गई और उसका पैर फिसल गया. शिवानी को डूबता देख साथ में खेल रही बच्चियां जोर जोर से बचाओ बचाओ चिल्लाती हुई गांव की ओर दौड़ी और गांव पहुंच घटना की जानकारी परिजनों को दी.
सहेलियों ने दी परिजनों को सूचना: शिवानी के परिजन के साथ-साथ गांव वाले घटना के बाद मौके पर पहुंचे और नदी से काफी मशक्कत के बाद शिवानी के शव को बाहर निकाला. शिवानी के शव बाहर निकलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था. वहीं घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेजा. थोड़ी सी लापरवाही की वजह से बड़ी घटना घटती है. परिजन भी अपने बच्चों को नदी किनारे खुलेआम खेलने छोड़ देते हैं.
"हमें सूचना मिली थी कि एक बच्ची की डूबने से मौत हो गई है. सूचना के बाद हम मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्मट के लिए भेज दिया है."- घनश्याम कुमार, सिपाही